डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर के अंदर लव स्टोरीज बनना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, इस बार यानी बिग बॉस 16 में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ. इस साल घर के अंदर एक ऐसी प्रेम कहानी पनप रही है जिसे देख एक तरफ जहां लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (SidNaaz) याद आ रहे हैं तो वहीं, कई लोग उम्र के फासलों के चलते इसे ना पसंद भी कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं, टीवी की बहू 'इमली' यानी सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की.
बिग बॉस हाउस में दोनों के बीच बढ़ती करीबियां छिपाए नहीं छिप रही हैं. इस बात पर सबसे पहले टीना दत्ता (Tina Datta) ने गौर किया. हालांकि, तब शालीन ने इससे मुंह मोड़ते हुए सुंबुल को 'बच्ची' बताया था. आपको बता दें कि दोनों कि उम्र में करीब 20 साल का फर्क है. शो में दोनों एक क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं जिसे देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीच कुछ चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sajid khan के शो में होने से लड़कियों को खतरा? Sumbul Touqeer के पिता ने दिया जवाब
शालीन के प्रति सुंबुल का अफेक्शन भी देखने को मिल रहा है. इन सब खबरों के बीच अब सुंबुल के पिता तौकीर खान का रिएक्शन सामने आया है. टाइम्स नाऊ को दिए गए एक इंटरव्यू में सुंबुल और शालीन के बीच बढ़ती दोस्ती को लेकर पिता तौकीर खान ने पहले तो खेल पर फोकस करने की बात कही. हालांकि, बाद में वे बेटी को सपोर्ट भी करते नजर आए.
तौकीर खान ने कहा, 'मैं पहले शालीन को नहीं जानता था लेकिन अब जानने लगा हूं. जब सुंबुल बिग बॉस में जा रही थी तब मैंने उससे कहा था कि वह shaadi.com या परफेक्ट मैच खोजने वाली जगह नहीं बल्कि गेम खेलने जा रही है.'
बाद में सुंबुल को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'वह जो कुछ भी कर रही है, उसकी जो भी प्लानिंग है, उसे वो सब करने की आजादी है. वहां उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं है. अगर गेम खेल रही है तो गलती करके खुद ही सीख भी लेगी. इतनी छोटी सी बात के लिए अगर हम उसे वापस लाने की बात करते हैं तो मैंने अबतक उसे जो कुछ कहा है या उसके लिए जो कविता लिखी है, वो सब व्यर्थ है.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से बाहर होंगे Sajid Khan, Sexual Harassment की मिलेगी सजा!
तौकीर खान ने कहा कि वो इसे लेकर किसी भी तरह की कोई टेंशन नहीं ले रहे हैं. उल्टा जब लोग सुंबुल की चिंता करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, 'सब लोग उनकी इतनी परवाह करते हैं, ये देख काफी खुश होता हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.