डीएनए हिंदी: 12 फरवरी की रात जबरदस्त मुकाबले के बाद रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस खबर के सामने आते ही रैपर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्टैन की फैन फॉलोइंग कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल एक दिन में 'एमसी स्टैन' जीतना मांगता हैशटैग पर 9 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए हैं. फिनाले नाइट से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन का नाम ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस 16 के इस दमदार विनर की कुछ खास बातें, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
कौन हैं MC Stan?
पुणे के रहने वाले MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख (Altaf Shaikh) है. अल्ताफ को बचपन से ही गाने-गाने का बड़ा शौक था और इसी कड़ी में उन्होंने महज 12 साल की उम्र से कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. गाने के शौक में पढ़ाई पीछे छूटी तो पिरवार वालों से ताने भी मिले. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब पैसों की तंगी के चलते उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी लेकिन रैपर मन में ठान चुके थे कि अब जब खुद की सुन ही ली है तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. समय के साथ-साथ कव्वाली गाने वाले अल्ताफ का रुझान रैप की ओर होने लगा और आज के समय में वे फेमस हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale Live updates: MC Stan बने बिग बॉस सीजन 16 के विनर, होने लगे ट्रेंड
कैसे पड़ा MC Stan नाम?
रैपर के अल्ताफ शेख से एमसी स्टैन बनने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. दरअसल, वे इंटरनेशनल गायक एमिनेम (Eminem) के बहुत बड़े फैन हैं. सबसे पहले एमिनेम के फैंस ने ही उन्हें 'स्टैन' कहकर बुलाना शुरू किया था जिसके बाद अल्ताफ ने अपना नाम बदलकर 'MC Stan' रख लिया.
MC Stan से जुड़ी कुछ खास बातें-
- एमसी स्टेन ने अपना पहला गाना 'वाटा' गाया था जिसे साल 2018 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया. इस गाने के चलते उनकी पोपुलारिटी रातोंरात बढ़ गई थी.
- इसके बाद स्टैन Emiway Bantai और Divine के साथ लड़ाई को लेकर सुर्खियों में आए. उस समय स्टैन ने दोनों रैपर की वाट लगाने के लिए 'खुआज मत' गाना गया था, जिसने उन्हें कई लोगों के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया.
- फिर दिसंबर 2019 में स्टैन YouTube पर अपना नया गाना 'ASTAGHFIRULLAH' लेकर आए. इस गाने ने एक बार फिर उन्हें स्टार बना दिया. जो लोग कभी उन्हें गाली दे रहे थे, ताने मार रहे थे, 'अस्तगफिरुल्लाह' के बाद वो भी रैपर के फैन बन बैठे. दरअसल, इस गाने में स्टैन ने अपने जीवन के संघर्ष से लेकर आर्थिक तंगी और बीते हुए कल में हुई गलतियों के बारे में बताया था. वहीं, जब लोगों को बस्ती से उठे इसे सिंगर की रियल लाइफ के बारे में पता चला तो हर कोई उनका मूरीद हो गया.
- साल 2020 में स्टैन ने 'तड़ीपार' गाना रिलीज किया. कहा जाता है कि इस गाने ने उनकी किस्मत को पूरी तरह बदलकर रख दिया था. इसी गाने के बाद स्टैन को दौलत-शोहरत और खूब नाम मिला.
आज स्टैन की उम्र महज 23 साल है और इतनी कम उम्र में वे 'फर्श से अर्श' तक का सफर बखूबी तय कर चुके हैं.
कितनी है नेटवर्थ?
अब बात अगर नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MC Stan 50 लाख की सपत्ति के मालिक हैं. रैपर हर महीने अपने गानों, यूट्यूब और कॉन्सर्ट्स से लाखों रुपये कमाते हैं.
स्टैन को उनकी ज्वैलरी के लिए भी जाना जाता है. बिग बॉस में एंट्री लेने के दौरान रैपर ने खुद खुलासा किया था कि वे गले में जो नेकपीस पहनते हैं, उसकी कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपये है, इसके अलावा वे 80 हजार रुपये के जूते पहनते थे. स्टैन ने शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को बताया था कि उन्होंने केवल 3 से 4 साल में इतना पैसा कमाया है. वहीं, स्टैन की बातें सुन खुद भाईजान भी उनकी तारीफ करते नजर आए थे.
एमसी स्टेन के कुछ फेमस गाने (MC Stan Songs)
- वाटा
- खुजा मत
- तड़ीपार
- कल है मेरा शो
- फक लव
- येदे की चादर
- रिग्रेट
- मां बाप
- इंसानियत
- जेंडर
- एक दिन प्यार
- लोकी
- खाज्वे विछार
- अमिन
- होश मैं आ
- दिल पे मत ले
- नंबरकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.