डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत हो चुकी है. रिलीज होते ही ये शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बार टीवी से लेकर कई फिल्मी सेलेब्रिटीज ने भी एंट्री ली है. इन सबके बीच शो पर एक ऐसी सेलेब्रिटी भी पहुंचीं हैं जिनके ऊपर एक वक्त पर मर्डर केस (Murder Case) में संगीन आरोप लग चुके हैं. इन आरोपों की वजह से उन्हें जेल हो गई थी और उन्होंने 9 महीने की जेल काटी थी. इस कंटेस्टेंट से जुड़ी शॉकिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर वेब सीरीज भी बन चुकी है, जिसमें करिश्मा तन्ना नजर आई थीं. इस कंटेस्टेंट ने अपनी इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर हाल ही में शो पर बात की है.
कौन हैं वो कंटेस्टेंट?
मर्डर केस में 9 महीने जेल की सजा काट चुकीं ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोहरा (Jigna Vora) हैं. क्राइम रिपोर्टर रह चुकीं जिग्ना वोहरा को 2004 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे के मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 2018 में उन पर लगे सभी आरोप झूठे साबित हुए और जिग्ना को बरी कर दिया गया था. जिग्ना ने बिग बॉस के घर में अपनी जिंदगी से जुड़ी इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने मुनव्वर फारुकी के सामने आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में Mannara Chopra ने आते ही लगाया रोमांस का तड़का, इस शख्स के साथ वायरल हुआ वीडियो
जेल में काटे 9 महीने
जिग्ना ने बिग बॉस के घर में इस पर बात करते हुए कहा कि 'मेरे ऊपर आरोप लगा था कि मैंने किसी अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर को टिप पास की है. क्योंकि मैंने मर्डर के एक हफ्ते पहले उसा इंटरव्यू लिया था. मुझे 9 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था, फिर मुझे 9 महीने बाद जमानत मिली. इसके बाद संघर्ष और ट्रायल शुरू हुआ और 2018 में मुझे सारे आरोपों से बरी कर दिया गया. ये होना ही था, मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया'.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: Salman Khan लेंगे तमाम इम्तिहान, शो के तीन धांसू प्रोमो रिलीज, देख चकरा जाएगा सिर
नेटफ्लिक्स पर है वेब सीरीज
उन्होंने बताया कि 'इन सालों में मेरे फैमिली मेंबर्स की मौत हो गई अब सिर्फ मैं और मेरा बेटा है'. बता दें कि जिग्ना की जिंदगी पर हंसल मेहता ने 'स्कूप' नाम से वेब सीरीज बनाई है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.