बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हुए हैं. दरअसल इस हफ्ते में सबसे पहले मुस्कान बामने (Muskan Bamne) को घर से बेघर किया गया था. उन्हें मिड वीक में एविक्ट किया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) को वीकेंड का वार में घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया. घर से बाहर आने के बाद नायरा ने घरवालों की पोल खोल दी और उन्होंने साथ ही घर का असली विलेन कौन है, इसके बारे में भी बताया है.
बिग बॉस के घर से बाहर आने पर एक इंटरव्यू के दौरान नायरा ने घरवालों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस का घरवालों पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी गेम समझ आना शुरू हुआ था और मैं तभी ही घर से बाहर हो गई, इसलिए मुझे काफी बुरा लग रहा है. नायरा ने एविक्शन को लेकर दुख जताते हुए कहा कि अगर थोड़ा और वक्त मिलता तो उनका गेम स्ट्रांग हो जाता. नायरा का रोते हुए वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह काफी दुखी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Shehzada Dhami ने Shilpa Shirodkar को कह दी 'गंदी बात', बिग बॉस के घर में मचा घमासान
करणवीर को नायरा ने बताया असली विलेन
एक्ट्रेस ने घर के विलेन को लेकर कहा कि लोग अविनाश मिश्रा को घर का विलेन कहते हैं. उन्होंने कहा कि अविनाश को पहले से जानती हैं, वो दिल का साफ है. मुझ कभी-कभी उसके रिएक्शन के बारे में समझ नहीं आता है, लेकिन जब उससे जाकर उससे बात करो तो वो मुझे बताता था कि उसे लोगों ने काफी परेशान किया है. उससे लोग जानकर पंगा लेते हैं, इसलिए उसके रिएक्शन ऐसे होते हैं. इस बीच उन्होंने करण वीर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि करणवीर उसे फालतू में पोक करता रहता है. मुझे समझ नहीं आता है कि अगर आपको पापा-पापा कहकर उसे गुस्सा दिलाना है, तो उसे डिलीप्लेन में भी रखो.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Singham Again के सेट पर Ajay Devgn के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि चली गई थी आंखों की रोशनी
नायरा ने की अविनाश की तारीफ
इस बीच नायरा ने अविनाश की तारीफ की और कहा कि उसे घर के लोगों का गेम पहले ही समझा गया था कि कौन किस तरह से गेम खेल रहा है. उन्होंने चाहत को लेकर कहा कि अगर चाहत को अविनाश से दिक्कत होती है तो उसे तभी बोलना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.