बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) का आगाज हो चुका है. शो पहले दिन से ही सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार कलर्स के शो में कुल 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. वहीं इसके ग्रैंड प्रीमियर (Bigg Boss 18 grand premiere) की भी खूब चर्चा रही. प्रीमियर में श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj) की एंट्री ने लोगों को चौंका दिया था. शो से उनके कई वीडियो वायरल भी हुए थे. अब वो शो में जाकर पछता रहे हैं और लोगों ने माफी मांग रहे हैं.
पहले ऐसी खबरें थीं कि श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में जाएंगे. हालांकि प्रीमियर के दिन ये साफ हो गया कि वो बतौर मेहमान बाकी कंटेस्टेंट को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए थे. हालांकि वो इसको लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं. लोगों को उनका शो में जाना रास नहीं आया. अब महाराज ने खुद सबसे माफी मांगी है.
वायरल हो रहे एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कहा 'यदि मेरे बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से क्षमाप्रार्थी है. आप क्षमा कीजिएगा, क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है.अगर मेरे बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो मैं करोड़ों बार माफी मांगूगा.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shehzada Dhami ने Chum Darang पर किया Racist कमेंट, भड़कीं एक्ट्रेस ने दिया जवाब
उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि वो कंटेस्टेंट बनकर नहीं गए थे. शो के मेकर्स ने उन्हें बाकी कंटेस्टेंट को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें: Bigg boss 18 के लिए Salman Khan ने वसूली भारी भरकम फीस, Stree 2 से लेकर Animal का बजट भी है फेल
दरअसल बिग बॉस में जाने के बाद लोग महाराज को काफी ट्रोल कर रहे थे. कई लोगों ने लिखा कि ज्यादातर कथावाचकों को सिर्फ रील और व्यूज से मतलब है. इसके अलावा वो सलमान को भगवत गीता देते नजर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.