बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर बहस देखने को मिलती है. चाहत पांडे (Chahat Pandey) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) शो के पहले दिन से एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. दोनों के बीच अक्सर ही किसी न किसी मुद्दे पर बहस बाजी देखने को मिल रही है. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से दोनों के बीच टॉयलेट को लेकर घमासान हो गया है. दरअसल, हाल ही में बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच टॉयलेट की सफाई को लेकर बहस हो रही है. इस दौरान चाहत पांडे विवियन पर बुरी तरह भड़क रही हैं.
वायरल प्रोमो में विवियन एलिस से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विवियन एलिस से कहते हैं कि चाहत ने वॉशरूम इस्तेमाल किया था. टॉयलेट सीट तक तो ठीक है, यहां कोने तक गंदगी थी और टॉयलेट सीट जब नीचे की तो वह भी गंदा था. मैं इसी अनहाइजीन की बात कर रहा था. वह सबसे आखिर में निकली थी. एलिस ये सभी बातें सुनकर हैरान रह जाती है, जिसके बाद वह इस बारे में चाहत को बताती है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में घरवालों की नाक में दम करने आ रहा ये वाइल्ड कार्ड एंट्री, Salman Khan के शो में अब होगा और धमाका
विवियन पर भड़कीं चाहत
एलिस की बातें सुनकर चाहत बहुत गुस्सा होती है और इन सभी आरोपों से इनकार करती हैं. वह कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ शॉवर लिया है और उन्होंने वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं किया है. इसके बाद चाहत वॉशरूम की तरफ जाती हैं और वहां पर विवियन खड़े होते हैं. विवियन से कहती हैं कि मैंने कोई वॉशरूम यूज नहीं किया है और अगर आप कुछ दिखा रहे थे और आपको मुझे दिखाना चाहिए था. इसके बाद किचन में भी चाहत विवियन पर गुस्सा होती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कौन है एलिस कौशिक का बॉयफ्रेंड? सलमान खान ने खोली थी जिसकी पोल
इस दौरान चाहत कहती हैं कि विवियन जब मैं वॉशरूम से निकली थी, तो करण को क्यों लेकर गए. गंदगी खुद फैलाओ और मेरा नाम लगा दो. इतने गट्स हो ना तो डायरेक्टली बात किया करो, लोग ले जाकर मत पूछा करो. मेरे ऊपर झूठा नाम और झूठा इल्जाम मत लगाना विवियन डीसेना. झूठा इंसान.
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग चाहत का साथ दे रहे हैं, तो वहीं, कुछ विवियन का साथ दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि चाहत हम जानते हैं कि आप सही हैं और वह पहले दिन से ही आपको बेवजह निशाना बना रहा है. कुछ लोग विवियन को चुगलखोर आंटी भी कह रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.