बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो गई है. शो शुरू होते ही कई कंटेस्टेंट के बीच झगड़े और बहसबाजी देखने को मिला है. शो में फिल्म बधाई दो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस चुम दरांग (Chum Darang) और एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) के बीच हाल ही में बहस बाजी हुई. लेटेस्ट एपिसोड में दोनों एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए हैं. शहजादा धामी ने इस दौरान एक्ट्रेस पर रेसिस्ट कमेंट किया है, जिसके कारण चुम नाराज हो गई हैं. इसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, चुम और शहजादा के बीच बहस उस दौरान शुरू हुई, जब शहजादा ने कमेंट किया कि चटनी से मिर्ची लग रही है और कहा कि आपके उधर की है ना. चुम को इस बात पर बुरा लगा और उन्होंने कहा कि आपके उधर की है मतलब? मैं इंडियन हूं, मैं ऑफेंडेड हूं. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. इस पर शहजादा कहते हैं गाली क्यों दे रही है. इसपर चुम मना करती हैं और दोनों वापस से बहस करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: पिता की सुसाइड से टूट गई थीं Alice Kaushik, मां की मौत से हुआ था बुरा हाल
यूजर्स ने किया चुम का सपोर्ट
वहीं, ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार इसपर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह उसके प्रति नस्लवादी क्यों है? कल वह उसके नाम का मजाक उड़ा रहा था और अब यह बस? दूसरे यूजर ने कमेंट किया- वे पहले उसके नाम पर और फिर मिर्ची पानी पी लो पर निशाना क्यों साध रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा- मुझे लगता था कि शहजादा गुस्सैल और बदतमीज है, और आज उसने ये साबित कर दिया.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Sidhu Moosewala की मौत पर Tajinder Bagga ने किया हैरान करने वाला खुलासा, बताई वजह
शो में जाने से पहले चुम ने कही थी ये बात
शो में जाने से पहले चुम ने आईएएनएस से बात की थी और बताया था कि वह कैसे चाहती हैं कि लोग उन्हें समझें और वह कहां से आती हैं. उन्होंने कहा था कि, '' बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे लोग देखते हैं. यह एक बड़ा शो है. मैंने सोचा अगर वे मुझे शो में देखेंगे, तो वो मेरे बारे में और ज्यादा जानने के लिए एक्साइटेड होंगे और मेरा मकसद लोगों को यह समझाना है कि ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश नाम की एक बहुत खूबसूरत जगह है, जहां भारत में सूरज सबसे पहले उगता है. मैं चाहती थी कि लोग यह जानें. इसलिए मेरा मकसद था कि लोग मेरे और मेरे राज्य के बारे में जाने.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.