टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) , रविवार 6 अक्टूबर से शुरू हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) शो को होस्ट कर रहे हैं और 6 अक्टूबर को उन्होंने शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट का परिचय दर्शकों से कराया था. इसके बाद 9 अक्टूबर के एपिसोड में पहला नॉमिनेशन किया गया, जिसके बाद घर के सभी सदस्य हैरान रह गए. वहीं, पहले सप्ताह में पांच कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है.
दरअसल, सभी कंटेस्टेंट की फोटोज नॉमिनेशन एरिया में लगाई गई और एक तीरंदाज को उस कैदी की फोटो पर निशाना लगाने के लिए कहा गया, जिसे बिग बॉस के कंटेस्टेंट सामूहिक तौर पर नॉमिनेट करना चाहते हैं. जिसमें से 10 तीर चला सकते थे और एक बार जब तीर किसी कंटेस्टेंट के चेहरे पर लग जाता था, तो वह कैदी( कंटेस्टेंट) नॉमिनेट के करीब पहुंच जाता था. फिर अन्य कैदी अन्य कैदी उस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए अपना कारण बताते हैं. अगर तीन से ज्यादा लोग नॉमिनेशन के लिए एक वैलिड कारण बताते हैं, तो वह कंटेस्टेंट नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल होगा.
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में गधा लाकर बुरे फंसे मेकर्स, PETA ने दिया सलमान खान को अल्टीमेटम
आखिर कौन-कौन से कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद घर से बेघर होने के इस लिस्ट में, पहले ही सप्ताह में पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. जिसमें से एक करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, गुणरतन सदावर्ते, अविनाश मिश्रा और मुस्कान बामने है. दर्शक जियो सिनेमा ऐप पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोट कर सकते हैं और उन्हें घर से बेघर होने से बचा सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड का वार में किस कंटेस्टेंट की बिग बॉस 18 से छुट्टी होती है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan का शो Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरू, सामने आ गई डेट
शो में मौजूद हैं ये कंटेस्टेंट
इन पांच कंटेस्टेंट के अलावा बिग बॉस 18 के घर के अंदर बंद अन्य नामों में विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, ऐलिस कौशिक, चुम दरांग, न्यारा बनर्जी, हेमा शर्मा , अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान है. इस शो को कलर्स टीवी पर रात 10 बजे देख सकते हैं और शनिवार-रविवार को रात 9.30 बजे देख सकते हैं. शो के सभी एपिसोड्स जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.