बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रोज कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस बार का वीकेंड का वार भी काफी चर्चा में है. सलमान खान (Salman Khan) की जगह इस हफ्ते एकता कपूर (Ekta Kapoor) और रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट की क्लास लगाई है. वहीं इस हफ्ते रजत दलाल और एलिस कौशिक भी काफी सुर्खियों में रहे. हाल ही में एक एपिसोड में ऐलिस कौशिक ने अगला टाइम गॉड चुनने के टास्क के दौरान एक विवादित बयान दिया था. एलिस ने कहा कि वो टास्ट के दौरान महिला कार्ड का इस्तेमाल करेंगी और रजत से कहेंगी कि वो उन्हें न छुए. इसपर अब एल्विश यादव ने रजत का साथ दिया है.
हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में टाइम गॉड चुनने का टास्क हुआ था. जब रजत दलाल अपनी टीम का बचाव कर रहे थे, तब ऐलिस ने उनकी मिट्टी को बर्बाद करने का प्रयास किया, लेकिन रजत ने उन्हें रोक दिया. अपनी टीम में लौटने के बाद, ऐलिस को ये कहते हुए सुना गया कि वो वुमन कार्ड का इस्तेमाल करेंगी और रजत से कहेंगी कि वो उन्हें न छुए. ऑनलाइन ये क्लिप काफी वायरल हो रहा है. वहीं अब रजत के करीबी दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने उनका बचाव किया और ऐलिस की आलोचना की है.
अपने YouTube व्लॉग में, एल्विश ने कहा 'किसी को बदनाम करना आसान है, कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति के बारे में आरोप लगा सकता है या कुछ भी कह सकता है और कई लोग इसे मान लेंगे. बहुत से लोग यह भूल जाते हैं कि अपने लिए चीजों को सही करने की प्रक्रिया में, वे किसी और की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. कई लोग मेरी आलोचना कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि मैं रजत का समर्थन क्यों कर रहा हूं लेकिन यह मेरी दोस्ती और मेरी जिम्मेदारी के बारे में है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Rajat Dalal ने दी Vivian Dsena को थप्पड़ मारने की धमकी, Digvijay ने भी कही ये बात
वो आगे बोले 'मैं किसी को बदनाम करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन यहां जो हुआ है वो अस्वीकार्य है. चाहे वो रजत हो या कोई और, जैसे विवियन या अविनाश, अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो उसे संबोधित करने की जरूरत है.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐलिस की तरह 'मैं एक लड़की हूं' का बहाना बनाना गलत है.
ये देखें वीडियो:
.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Salman Khan की जगह वीकेंड का वार में पहुंची Ekta Kapoor, लगाई Vivian और Rajat Dalal की क्लास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.