कब और कहां देख सकेंगे Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर, यहां है पूरी डिटेल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 06, 2024, 12:17 AM IST

Bigg Boss 18 grand premiere

Bigg Boss फिर से लौट रहा है. इस 18वें सीजन को लेकर काफी बज भी है. यहां जानें आप इस शो को कब और कहां देख सकते हैं.

टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जल्द शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर शो को लेकर काफी बज भी है. हर दिन मेकर्स नए नए प्रोमो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे हैं. इस बार फिर से सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं और हर सीजन की तरह इस बार भी कई जानी मानी हस्तियां शो में हिस्सा लेने वाली हैं. ऐसे में शो के ग्रैंड प्रीमियर (Bigg Boss 18 grand premiere) से पहले यहां जानें आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 यानी रविवार को होने वाला है. ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा हुआ है. शो के प्रोमो में सलमान खान इस सीजन के बारे में कई डिटेल शेयर कर चुके हैं. वहीं कंटेस्टेंट के भी नाम धीरे धीरे सामने आ गए हैं. वहीं एक वीडियो में घर के अंदर का नजारा भी देखने को मिला है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


ये भी पढ़ें: Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की टीम के लिए होता है खास इंतेजाम, एक दिन में खर्च होती हैं ये चीजें


कहां देख सकेंगे शो
आप कलर्स टीवी पर या जियो सिनेमा एप पर बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर देख सकते हैं. ये रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा.

ये हैं कंन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

  1. विवियन डीसेना
  2. ईशा सिंह
  3. न्यारा बनर्जी
  4. करण वीर मेहरा
  5. चाहत पांडे
  6. अविनाश मिश्रा
  7. शहजादा धामी
  8. तजिंदर सिंह बग्गा
  9. अरफीन खान
  10. सारा अरफीन खान
  11. रजत दलाल
  12. मुस्कान बामने
  13. चूम दरंग
  14. शिल्पा शिरोडकर
  15. एलिस कौशिक
  16. श्रुतिका अर्जुन राज
  17. हेमा शर्मा उर्फ ​​'वायरल भाभी'
  18. गुणरत्न सदावर्ते

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में एंट्री लेंगी 90s की ये सेंसेशन क्वीन, सुपरस्टार Mahesh Babu से है खास कनेक्शन


इस सीजन की थीम 'समय का तांडव' है जो अतीत, वर्तमान और भविष्य पर केंद्रित होगा. ऐसे में शो में फिर से खूब सारा ड्रामा शुरू होने की उम्मीद है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.