Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने शो में आते ही इस कंटेस्टेंट की नाक में किया दम, उठाए गेम पर सवाल

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Nov 04, 2024, 10:55 AM IST

Kashish Kapoor, Eisha Singh

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की घर में पहले ही दिन ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ तीखी बहस हो जाती है.

इन दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  के घर में ड्रामा डबल हो गया है. दरअसल, हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो कि जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस लिस्ट में एमटीवी स्प्लिट्सविला में नजर आ चुकी कशिश कपूर (Kashish Kapoor) भी शामिल हैं, जिन्होंने घर में आते ही ड्रामा शुरू कर दिया है और एक कंटेस्टेंट के साथ बुरी तरह से बहस में पड़ गई हैं. 

प्रोमो वीडियो में कशिश कपूर ने खुलकर अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बात की है. इस बीच घर में पहले ही दिन उनकी साथी कंटेस्टेंट ईशा सिंह के साथ तीखी बहस हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल प्रोमो वीडियो में कशिश ने ईशा को कुटिल, वानाबे,चुगलखोर, और मतलबी कहा है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: शो में आते ही नजर आई कशिश कपूर और दिगविजय की दुश्मनी, सलमान खान के सामने ही हो गए शुरू

ईशा -कशिश के बीच हुई तीखी बहस

ईशा कशिश से पूछती हैं क्या वह पहले दिन से शो देख रही हैं. जवाब में कशिश ने ईशा पर सबकी पीठ के पीछे बात करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद ईशा ने कहा कि उन्होंने शो के केवल 2.5 एपिसोड देखें है. कशिश इसके बाद ईशा को कहती हैं कि तुम इनसिक्योर हो, जिसपर ईशा कहती हैं कि इनसिक्योर आप हो रहे हो ऐसा लग रहा है. इसके बाद कशिश कहती हैं कि आपने है क्या जो मैं इनसिक्योर होऊंगी. इसके बाद ईशा कहती हैं ऊपर से लेकर नीचे तक सब कुछ बहुत अच्छा है. जिसके बाद कशिश कहती हैं, '' अंधों में काना राजा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by muffjjr_01 (@muffjjr_01)

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में अरफीन खान का चौंकाने वाला खुलासा, सारा के पिता की आत्महत्या की बताई दर्दनाक सच्चाई

ट्रॉफी और पैसों पर कशिश ने कही थी ये बात

वहीं, डीएनए के साथ खास बातचीत में कशिश ने बताया कि वह बिग बॉस में ट्रॉफी के बजाय पैसे को चुनेंगी. बता दें कि इससे पहले वह स्प्लिट्सविला फिनाले में भी ऐसा कर चुकी हैं. उन्होंने शो के फिनाले में स्टंट छोड़ दिया और पैसों को चुना. 

उन्होंने बताया कि, '' अगर मुझे पैसे ऑफर किए जाते हैं और मैं इसे ले लेती हूं, तो इसमें गलत क्या है? ये वही लोग हैं जो एक दुकानदार से 2 रुपये के लिए मोलभाव करते हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर मुझे लाखों में फीस मिल रही है तो इसे अस्वीकार क्यों करूं? मैं कुछ भी चोरी नहीं कर रही हूं, बल्कि मैंने इसे कमाया है. अगर मैं टॉप 5 में हूं, तो भी मैं वहां अपनी काबिलियत के आधार पर हूं, तो फिर क्यों नहीं? अगर मुझे 5 करोड़ मिल रहे हैं तो मैं ले लूंगी. अगर नहीं तो मैं देखूंगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.