बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीकेंड का वार सलमान खान (Salman Khan) की जगह एकता कपूर (Ekta Kapoor) नजर आई थी. उसके बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने वीकेंड का वार सेगमेंट की कमान संभाली है. शनिवार के वीकेंड स्पेशल में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट को रियलिटी चेक देते हुए नजर आते हैं. इस दौरान शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें रोहित कंटेस्टेंट से बात करते हुए नजर आते हैं. इस दौरान रजत दलाल (Rajat Dalal) विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को थप्पड़ मारने की बात करते हैं.
दरअसल, वायरल हो रहे प्रोमो में दिखाया जाता है कि रोहित शेट्टी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी से पूछते हैं कि क्या शो में एंट्री करने के बाद किसी भी घर के सदस्य के लिए उनकी राय बदली है. इसपर दिग्विजय कहते हैं विवियन ने बहुत नेगेटिव साइड की सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है. बात ऐसी है कि सब यहां बराबर हैं. सब कंटेस्टेंट हैं और अकड़ मैं अपने बाप के अलावा किसी की सहन नहीं करता.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में हुआ तगड़ा बवाल, Rajat Dalal ने ईशा के लिए कहे भद्दे शब्द, सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड
विवियन को रजत ने दी थप्पड़ मारने की धमकी
दिग्विजय की ये बातें सुन विवियन भड़क जाते हैं और कहते हैं, '' यही स्टैंडर्ड है तुम्हारी बातों का. इसी बीच रजत दलाल बोल पड़ते हैं और कहते हैं कि, '' बेकार में यहां रहपटे लग जाएंगे स्टैंडर्ड की बात कर रहे हैं. रोहित करण को स्टैंड न लेने और घर में होने वाली बहसों का आनंद लेने के डांटते हैं. इसके बाद श्रुतिका और करण बहस करने लगते हैं और इसके बाद करण रोहित के सामने इस बात कर शर्मिंदा होते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Avinash Mishra- Karan veer बने जानी दुश्मन, एक बार फिर हुआ भयंकर झगड़ा
विवियन-रजत पर भड़की एकता
रोहित शेट्टी से पहले विवियन डीसेना पर एकता काफी भड़की थीं और उन्होंने एक्टर की खूब क्लास लगाई थी. साथ ही शुक्रवार के वीकेंड का वार एपिसोड में एकता विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे से नाराज दिखती हैं. सबसे पहले एकता ने विवियन को उनके घमंड के लिए खरी-खोटी सुनाई. एकता ने विवियन को याद दिलाया कि उन्होंने ही उन्हें टीवी पर लॉन्च किया था. इसके बाद वह रजत पर अविनाश के साथ झगड़े को लेकर भड़कती हैं और कहती हैं कि तुम अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. साथ ही एकता ने चाहत को वुमन कार्ड खेलने को लेकर भी डांट लगाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.