सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, बीते दिनों उनके सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से सलमान खान बहुत ज्यादा दुखी हैं. वहीं, घटना की पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. यहां तक हाल ही में दबंग खान को लॉरेंस बिश्नोई के करीबी ने धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजा था. इस मैसेज में सलमान खान के लिए धमकी और 5 करोड़ की मांग की थी. इन हालातों के बाद भी सलमान ने हाल ही में बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की शूटिंग की. उन्होंने वीकेंड का वार की शूटिंग की, जिसका हाल ही में प्रोमो रिलीज किया है.
बिग बॉस 18 के हालिया प्रोमो में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान खुद पर लगे बड़े आरोपों पर बड़ा बयान देते हुए भी नजर आ रहे हैं. सलमान ने अविनाश मिश्रा को रजत दलाल और चुम दरांग द्वारा मिले अनसेफ फॉर वुमेन टैग पर भी बात की.
यह भी पढ़ें- 'Baba Siddique से बुरा होगा Salman Khan का हाल', Lawrence Bishnoi गैंग से फिर मिली दबंग खान को धमकी
रजत और चुम पर भड़के सलमान
अविनाश पर इतने बड़े आरोप लगाने के लिए सलमान ने चुम और रजत को क्रिटिसाइज किया. उनका कहना है कि इस तरह के बयान का असर अविनाश के माता पिता पर भी पड़ सकता है. फिर वह अपना उदाहरण देते हैं और कहते हैं, '' मेरे पर भी कई लालछन लगाए गए हैं. इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरे माता पिता को इससे कुछ झेलना पड़े.
सलमान ने लगाई अरफीन की क्लास
इसके बाद उन्होंने लाइफ कोच अरफीन खान और उनके प्रोफेशन पर कई सवाल खड़े किए. सलमान कहते हैं कि क्या आपके प्रोफेशन में आपको सिखाया नहीं जाता कि दूसरों की बात सुनो. इसपर अरफीन कहते हैं-नहीं. इसके बाद सलमान कहते हैं, '' नहीं सिखाया जाता, तो फिर आप करते क्या हो, किसी को बात करने देते नहीं हो, तो उससे आप सीखोगे क्या. आपको हमारे प्लेनेट अर्थ पर उतरना होगा, हमारे लेवल पर. आप तो सातवें आसमान पर हो, ज्ञान लेकर बैठो हो, आप सिर्फ भगवानों से बात करते हो.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi से डरे Salman Khan? खरीदी बुलेटप्रूफ कार, जानें कितने करोड़ है कीमत और क्या है खासियत
सिक्योरिटी के साथ सेट पर पहुंचे सलमान
सलमान को लेकर बात करें, तो वह गुरुवार देर रात बिग बॉस के सेट पर पहुंचे. एक्टर के साथ इस दौरान मजबूत सिक्योरिटी मौजूद थी. जैसा कि इंडिया टुडे डिजिटल ने रिपोर्ट में एक सूत्र के मुताबिक बताया था कि खान शुक्रवार को निर्धारित शूटिंग से पहले अपनी सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए परिसर के भीतर अपने शैलेट में रुके थे. शूटिंग करने के लिए सलमान खान की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच सभी चीजों का ध्यान रखते हुए प्रोडक्शन और चैनल के साथ बारीकी से कोऑर्डिनेट कर रही है. सूत्र ने पोर्ट से शेयर किया था कि एक्टर 60 से ज्यादा सिक्योरिटी के साथ शूटिंग करेंगे, जो सेट की सुरक्षा को मजबूत बनाएंगे. बाहरी लोगों को सेट पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, बिग बॉस 18 क्रू को शूटिंग पूरी होने तक साइट पर रहने का निर्देश दिया गया है, जिसमें इस सप्ताह के अंत में दिखाए जाने वाले दो वीकेंड का वार एपिसोड भी शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.