डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने दूसरी बेटी के आने की खुशखबरी अपने सोशल अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी. वहीं, अब देबीना ने रिवील किया है कि उन्होंने अस्पताल में डिलिवरी का वीडियो (Debina Bonnerjee Delivery Video Shoot) शूट करवाया है. देबीना की डिलिवरी का ये वीडियो गुरमीत नहीं बल्कि किसी खास शख्स ने शूट किया है. देबीना ने बताया कि इस शूट के लिए उन्हें क्या कुछ करना पड़ा था.
देबिना बनर्जी अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए इस व्लॉग पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में डिलिवरी को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि अस्पताल के अंदर उनका डिलीवरी वीडियो किसने बनाया था. ये काम दोनों के कॉमन और खास दोस्त रोमांच ने किया था.
ये भी पढ़ें- Debina Bonnerjee Baby Girl: 7 महीने बाद दूसरी बार मां बनीं देबिना बनर्जी, स्पेशल अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
देबिना ने बताया कि हॉस्पिटल के अंदर डिलीवरी वीडियो शूट करना आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को शूट करने से पहले उन्होंने इसके लिए मैनेजमेंट से खास परमिशन ली थी. स्पेशल अनुमति लेने के बाद ही वो अपने इस लम्हे को कैमरे में कैद पर पाईं. एक्ट्रेस मे बताया कि इस वीडियो शूट करने के लिए रोमांच भी गुरमीत की तरह हॉस्पिटल ड्रेस में ऑपरेशन थिएटर में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa: कहां हैं शो के पिछले 9 विनर्स, कई तो टीवी को कह चुके हैं अलविदा
देबीना के इस व्लॉग में रोमांच खुद भी मौजूद थे. उन्होंने इस वीडियो को शूट करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने देबिना का ऑपरेशन होते हुए देखा, तो उनके पास उसे बताने के लिये शब्द नहीं हैं. रोमांच ने कहा- 'ऑपरेशन देखने के बाद मैं सभी मांओं को सलाम करता हूं. मैं बहुत स्ट्रांग हूं. रोड पर कोई एक्सीडेंट होता है, तो पहले मैं ही दौड़ कर उसे बचाने जाता हूं. पर देबिना की बॉडी से खून निकलता देख कर मेरे होश उड़ गए'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.