डीएनए हिंदी: टीवी के सबसे पुराने शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से अपनी पहचान बनाने वाली दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को लोग जेठालाल (Jethalal Gada) के से भी जानते हैं. आज एक्टर अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलीप टीवी के जाने माने कलाकारों में शुमार हैं और आज वह किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है.
दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में आई सलमान खान की पहली लीड रोल फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ गुजराती ड्रामा में काम किया था, जिसमें से बापू थामे कमाल करी जैसे शो शामिल हैं. उसके अलावा उन्होंने ये दुनिया है रंगीन और क्या बात है में काम किया था, जिसमें उन्होंने साउथ इंडियन का किरदार अदा किया था. इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और सलमान खान की बेहतरीन फिल्म हम आपके हैं कौन में नजर आए थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने दिलाई दिलीप जोशी को पहचान
साल 2008 में दिलीप जोशी ने जेठालाल चंपकलाल गड़ा के किरदार से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री ली थी. इस टीवी शो ने दिलीप जोशी को पूरे देश भर में बेहतरीन पहचान दिलाई. शो के माध्यम से आज वह घर घर पहचाने जाते हैं. एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड भी हासिल किए हैं, जिसमें से पांच टैली अवॉर्ड और तीन ITA अवॉर्ड्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Dilip Joshi Birthday: जब 'बबिता जी' से बुरी तरह नाराज हो गए थे Jethalal, जानें- असलियत में कैसा है रिश्ता?
बीते 15 वर्षों से निभा रहे हैं जेठालाल का किरदार
आपको बता दें कि दिलीप जोशी बीते 15 वर्षों से जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा दिलीप जोशी ने तमाम टीवी शो में काम किया है, जिसमें कभी ये कभी वो, हम सब बाराती, हम सब एक हैं, शुभ मंगल सावधान, क्या बात है, दाल में काला, मेरी बीवी वनडरफूल जैसे शो शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल' को नहीं मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने कही बड़ी बात
एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर बात की जाए तो उन्होंने जयमाला जोशी से शादी की है और कपल के दो बच्चे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.