डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सबसे पॉप्युलर क्राइम थ्रिलर शो 'सीआईडी' में नजर हर एक्टर की अलग और तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं, शो की स्टार कास्ट को लेकर हाल ही में एक दुखद खबर आ रही है. CID में 'फ्रेड्रिक्स' के रोल में नजर आए अभिनेता दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis Passed Away) अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. जिसके बाद आज उनके निधन की दर्दनाक खबर आई है. इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सेलेब्स के साथ-साथ दिनेश के फैंस भी सदमे में नजर आ रहे हैं.
दिनेश को कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. पहले एक्टर को हार्ट अटैक आने की खबरें थीं लेकिन बाद में उनके को-स्टार दयानंद शेट्टी ने उन्हें हार्ट अटैक की खबरों को खरिज कर दिया था. इसके बाद सामने आया कि दिनेश लिवर डैमेज से जूझ रहे थे. 57 वर्षीय एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया था और आज 5 दिसंबर को अस्पताल में उनका निधन हो गया है. ये इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नही हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज के साथ-साथ फैंस भी शोक जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि दिनेश मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे. CID के 'फ्रेडरिक्स' को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसा है हाल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आधी रात करीब 12 बजे एक्टर का निधन हुआ था. इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार का साथ देने के लिए टीवी शो CID की पूरी टीम अस्पताल पहुंच गई थी. उनका अंतिम संस्कार आज दौलत नगर श्मशान घाट पर किया जाएगा. टीवी पर सबसे लंबे चले टीवी शो CID में दिनेश ने इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का रोल निभाया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था. एक्टर की कॉमिक टाइमिंग की वजह से दर्शक उनके फैन बन गए थे.