एल्विश यादव(Elvish Yadav) बीते काफी वक्त से चर्चा में है. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर बीते साल अक्टूबर के महीने में रेव पार्टी और सांपों की तस्करी को लेकर आरोप लगा था. इस मामले में यूट्यूबर समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि एल्व्श बेल पर बाहर चल रहे थे. वहीं, एक बार फिर से इस मामले में एक नया मोड़ आया है और यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, नोएड़ा पुलिस के द्वारा सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में सैंपल जांच के लिए जयपुर एफएसएल को भेजे थे. इस मामले में अब FSl ने रिपोर्ट दी है और रिपोर्ट कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है. इस मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है. वहीं, इस रिपोर्ट के आने के बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- सांप की तस्करी में बुरे फंसे एल्विश यादव, क्या हैं इससे जुड़े नियम-कानून?
एल्विश यादव पर लगा सांपों की तस्करी का आरोप
आपको बता दें कि यह मामला बीते साल का है. एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. यह मामला बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए द्वारा कराया गया था. एनजीओ ने दावा किया था, कि एल्विश यादव रेव पार्टी का आयोजन करते हैं और इसमें सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है. इस मामले में एल्विश समेत, सपेरा और बाकी के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. जिसमें से सपेरों को जेल भेजा गया था और सपेरों के पास पाए गए सांपों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. साथ ही इस मामले में पाए गए आरोपियों से पूछताछ भी की गई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बदरपुर से सांप लाए जाते थे और रेव पार्टी में सांप और जहर का इस्तेमाल किया जाता था.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav Rave Party: एल्विश यादव पर कौन से स्नेक वेनम ड्रग सप्लाई का है आरोप? जानिए इसका शरीर पर क्या होता है असर
एल्विश ने शख्स को मारा थप्पड़
वहीं, हाल ही में एल्विश के खिलाफ एक और विवाद भी सामने आया था. जहां उन्होंने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मारा था. इसके बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर