डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने को लेकर काफी चर्चा में हैं. नेहा का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'ओ सजना' सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. ये गाना फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई (Maine Payal Hai Chhankayi) का रीमेक था जो लोगों को एकदम पसंद नहीं आया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर नेहा को काफी ट्रोल किया गया. यही नहीं खुद फाल्गुनी पाठक भी नेहा से काफी नाराज हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं पर अब जो वीडियो सामने आया है उसे देख लोग काफी हैरान रह गए हैं. इस वीडिया में नेहा और फाल्गुनी पाठक एक साथ नजर आ रहे हैं. ये देख फैंस अब दोनों सिंगर को काफी कोस रहे हैं पर चलिए आपको बतातें हैं इस वीडियो की सच्चाई.
फाल्गुनी पाठक का गाना 'मैंने पायल है छनकाई' 90 के दशक का काफी हिट गाना था. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने इस गाने का रीमिक्स किया था जिसपर काफी बवाल छिड़ गया था. नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही थीं. फाल्गुनी पाठक भी इसे लेकर नेहा से नाराज थीं. इसी बीच दोनों का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सिंगर साथ में नजर आ रही हैं. दोनों को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 (Indian Idol 13) के मंच को साझा करते हुए देखा गया.
ये वीडियो इंडियन आइडल सीजन 13 के थिएटर राउंड का है जिसे चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में शो के कंटेस्टेंट्स के साथ नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक, हिमेश रेशमिया, आदित्य नारायण नजर आ रहे हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ कहती हैं- 'बहुत ही अच्छा दिन है आज. थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता और हमारे बीच लेजेंड्री फाल्गुनी मैम आई हैं.'
ये भी पढ़ें: Neha Kakkar पर भड़कीं Falguni Pathak! फोटो शेयर कर कहा- क्यों बर्बाद...
कुछ लोगों ने इस प्रोमो को देखकर इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. एक शख्स ने लिखा, 'सॉन्ग को फेमस करने के लिए क्या करते हैं ये लोग... पहले सोशल मीडिया पर लोगों का अटेंशन ग्रैब करते हैं फिर एक साथ टीवी पर परफॉर्म करते हैं. क्या दिखवा है यार. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'ये लोग बेस पब्लिक स्टैंडर्ड्स के लिए करते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.