Garba के नाम पर भयानक एजेंडा... Muslims की एंट्री पर बहस में कूदीं Gauhar Khan, जाहिर किया गुस्सा

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Oct 04, 2022, 05:34 PM IST

Gauahar Khan : गौहर खान

Gauhar Khan ने Garba कार्यक्रमों में Muslims की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद पर रिएक्शन दिया है. उनके पोस्ट में नाराजगी साफ नजर आ रही है.

डीएनए हिंदी: नवरात्रि (Navratri) के मौके पर हर साल देश के कोने-कोने में गरबा-डांडिया डांस (Garba) विशेष कार्यक्रम रखा जाता है. वहीं, इस साल भी जगह-जगह इसका आकर्षण देखने को मिला है. वहीं, इस बीच गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर अजीबो-गरीब बहस चल रही है. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई पंडालों मुस्लिमों (Muslims) के जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, अब इस बहस में एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) भी कूद गई हैं. उन्होंने बेबाक अंदाज में इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है. उनके बयान में नाराजगी साफ जाहिर हो रही है.

Gauhar Khan को एंकर पर क्यों आया गुस्सा?

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो एक न्यूज एंकर पर भड़कती दिखाई दे रही हैं. उनके मुताबिक उन्होंने कहा कि न्यूज एंकर नफरत फैलाने का काम कर रहा है. अगर वाकई किसी समुदाय के लोगों को गरबा में जाने की मनाही है तो सरकार को इसका फैसला करना चाहिए ना कि न्यूज एंकर्स को'.

ये भी पढ़ें- Gauhar Khan ने पुलिसवाली बनकर एक दिन में किया ऐसा कारनामा, देखकर दंग रह गए मेकर्स

'सरकार करे ऐलान'

उन्होंने लिखा- 'सरकार ये ऐलान कर दे कि मुसलमानों को गरबा कार्यक्रमों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह एक धार्मिक आयोजन है. मुझे यकीन है कि सभी मुसलमान इसका सम्मान करेंगे लेकिन इसे इस तरह के गंदे एजेंडे में शामिल करना भयानक है. ये आदमी न्यूज एंकर नहीं है, वो सिर्फ नफरत फैलाने वाला है. इस तरह के एजेंडे के लिए शर्म आनी चाहिए'.

ये भी पढ़ें- कभी इस नामचीन डायरेक्टर से करने वाली थी गौहर खान शादी, इस वजह से टूटा रिश्ता

मिल रहा सपोर्ट

गौहर को इस पोस्ट कई लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. सभी एक्ट्रेस की बातों से सहमत दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले गौहर खान, 'बिग बॉस 16' की प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट करने को लेकर सुर्खियों में रही थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस सीजन के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक की फैन हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.