हमास आतंकियों की मिसाइल देख डर से कांप गई थीं Madhura Naik, शेयर किया खौफनाक मंजर

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 12, 2023, 04:05 PM IST

Israel Hamas conflict

टीवी एक्ट्रेस Madhura Naik की बहन और बहनोई को हमास के आतंकियों ने अपना शिकार बना लिया और उन्हें बच्चों के सामने मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 4 महीने पहले के एक मंजर का वीडियो शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: हमास के आतंकियों का आतंक (Hamas Terrorist) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार की सुबह हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट के साथ हमला बोल दिया था. जब तक इजरायली लोगों को कुछ समझ में आता तब तक आतंकी बॉर्डर क्रॉस कर इजरायल में घुस गए थे. इसके बाद लगातार यहूदियों की हत्या का सिलसिला जारी है. टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने भी पोस्ट शेयर कर बताया था कि इजराइल में चल रहे युद्ध में उनकी बहन और जीजा को मार दिया गया. इसी बीच एक्ट्रेस ने 5 महीने पुराना वीडियो शेयर कर वहां का मंजर दिखाया है जो डराने वाला है.

पिछले कुछ दिनों से हमास के आतंकियों की बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच नागिन जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने भी एक वीडियो शेयर कर अपनी बहन और जीजा के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो भी एक यहूदी हैं और इजराइल में जो कुछ हो रहा है, उससे उनका परिवार काफी दर्द से गुजर रहा है. मधुरा ने बताया कि उनकी बहन और बहनोई को 7 अक्टूबर को उनके बच्चों के सामने ही मार दिया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने मई का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें जो सामने दिखा वा डराने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Nagin की इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चों के सामने हमास आतंकवादियों ने बहन और जीजा की कर दी हत्या

इस वीडियो में मधुरा अपने भतीजे के साथ बाहर सड़क पर नजर आईं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'ये तब का वीडियो है जब मैं 10 मई 2023 को बम शेल्टर में घंटों छिपने के बाद अपने भतीजे को ताजी हवा लेने के लिए पार्क में ले गई थी. हमें वापस शेल्टर में भागना पड़ा क्योंकि आसमान में मिसाइलें हमारे ठीक ऊपर गिरने लगीं. युद्ध ऐसा ही दिखता है. क्या एक बच्चे को यही जीवन मिलना चाहिए? क्या कोई इसी का हकदार है?'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'और यहां मैं फिलिस्तीनी और इजरायली दोनों के जीवन के बारे में बात कर रही हूं.
युद्ध हिंसा से शुरू होता है और हिंसा में खत्म नहीं होता, लेकिन किसी भी धर्म में आतंकवाद की निंदा की जानी चाहिए. आतंकवाद और हिंसा कोई धर्म या ईश्वरत्व का कृत्य नहीं है. सोचो-यह सोचने का समय है. मानवता को जगाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: 'बाहर फट रहे थे बम, तहखाने में जाना पड़ा', Nushrat Bharucha ने बयां किया Israel का भयावह हाल

हमास के हमलों के दौरान इजराइल में अपनी बहन और बहनोई की गोली मारकर हत्या करने के बाद मधुरा नाइक अपने जीवन के सबसे दुखद दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कथित तौर पर कहा कि अब भी उनके परिवार के करीब 300 सदस्य इजराइल में फंसे हुए हैं. मधुरा ने कहा कि वो भारत में सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.