TV पर वापसी कर रहा है Kahaani Ghar Ghar Ki, क्या बचा पाएगा सीरियल के सीक्वल की डूबती नैया को!

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 31, 2022, 02:32 PM IST

Kahani Ghar Ghar Kii कहानी घर घर की

छोटा पर्दा हमेशा से ही लोगों के बीच काफी फेमस रहा है. आए दिन ऐसे कई टीवी शोज लॉन्च होते हैं जो टीआरपी की रेस में धमाल मचा देते हैं. मेकर्स अब ऐसे सीरियल्स का रीमेक बनाते हैं जो कभी ना कभी किसी सुपर हिट रहे थे. इसी बीच खबर आई है कि टीवी का हिट शो Kahani Ghar Ghar Ki का सीक्वल भी जल्द आने वाला है. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

डीएनए हिंदी: आज कल फिल्मों के सीक्वल बनना आ बात हो गई है. बॉलीवुड के नक्शे कदम पर चलकर अब टीवी सीरियल्स के भी  सीक्वल बनाने का ट्रेंड शुरू हो गया है. हाल ही में खबर आई है 13 साल बाद टीवी का हिट शो कहानी घर घऱ की' जल्द लौट रहा है. 'कहानी घर घर की' सीजन 2 (Kahaani Ghar Ghar Ki Season 2) के साथ जल्द पर्दे पर लौट रहा है. मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस सीरियल में सांक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), किरण करमाकर (Kiran Karmakar) लीड रोल में थे. ऐसे में सीरियल के फैंस इस खबर से काफी खुश हो गए हैं. वहीं इससे पहले भी कई हिट टीवी शो रहे हैं जिनके सीक्वल बनाए गए पर वो लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब साबित हुए. अब देखना ये होगा कि इस शो का सीजन 2 लोगों को कितना इंप्रेस कर पाता है.  

ये भी पढ़ें: पति के निधन के बाद Ketki Dave ने कही मन की बात, बोलीं- जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी

सीक्वल बनाने के ट्रेंड को टीवी सीरियल के मेकर्स भी फॉलो कर रहे हैं. कई ऐसे पुराने शोज हैं, जिनका सीजन 2 टीवी पर आया है पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाया. इनमें बड़े अच्छे लगते हैं 2, बालिका वधू 2, प्रतिज्ञा 2, कसौटी जिंदगी की 2, साथ निभाया साथिया 2 जैसे कई टीवी शो शामिल हैं. इन सभी सीरियल के पहले सीजन हिट रहे जिन्हें देखते हुए मेकर्स इसके दूसरे सीजन लेकर आए जो फ्लॉप साबित हुआ. इन सीक्वलों को ऑरिजनल शो के मुकाबले सफलता हासिल नहीं हो सकी. 

ऐसे में खबर आ रही है कि एकता कपूर टीवी शो कहानी घर घर की का दूसरा सीजन जल्द ही टीवी पर लाने की तैयारी कर रही हैं. ये शो अपने समय में टॉप सीरियल में से एक था. दर्शक इसे बेहद पसंद करते थे. इस शो का पहला एपिसोड 16 अक्टूबर साल 2000 में टेलीकास्ट किया गया था जो लगातार 8 साल तक चला. अब देखना ये होगा कि ये शो लोगों को इंप्रेस कर पाता है या नहीं. या फिर ये भी बाकी सीक्वल की तरह फेल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Long Running TV Show: सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं ये टीवी शो, एक ने तो पूरे कर लिए हैं 3,792 एपिसोड

फिलहाल अगर बात करें टीवी शो के सीजन 2 के फेल होने की तो साफ तौर पर इसकी कास्टिंग से लेकर कहानी तक सब कुछ लोगों को अपनी तरफ खींचने में असफल रही. सीजन 2 के कलाकारों पर दवाब भी देखने को मिलता है. एक वजह ये भी है कि पुराने किरदार और कहानी दर्शकों के मन में इतना घर कर जाते हैं कि फिर नए किरदार और कहानी को पचाने में ज्यादा दिक्कत आती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.