Kapil Sharma की नकल करके बनाया गया Pakistani Show, ट्रोल हुआ तो लगा डाले उल्टे आरोप

Utkarsha Srivastava | Updated:Jul 05, 2022, 09:29 PM IST

Kapil sharma

Kapil Sharma के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की तरह बनाए गए एक पाकिस्तानी शो (Pakistani Comedy Show) 'हंसना मना है' (Hasana Mana Hai) को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के मेकर्स ने कपिल के शो से कॉन्सेप्ट कॉपी किया है और इस शो में चिपका दिया है. वहीं, जब इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने लगी जो पाकिस्तानी मेकर्स ने चौंकाने वाला जवाब दे डाला. उन्होंने अपनी सफाई में उल्टा कपिल के शो पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) को लेकर आए दिन किसी न किसी तरह की चर्चाएं बनी रहती हैं. ये शो फिलहाल कुछ समय के लिए ऑफएयर हुआ है. वहीं, इस बीच एक पाकिस्तानी शो 'हंसना मना है' (Hasna Mana Hai) सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि ये शो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो के हूबहू कॉपी किया गया है. ये मामला इतना बढ़ गया कि पाकिस्तानी शो (Pakistani Show) के मेकर्स को सफाई जारी करनी पड़ी है. वहीं, इस सफाई के दौरान इस शो के मेकर्स ने उल्टा कपिल के शो पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शो 'हंसना मना है' पर आरोप लग रहे हैं कि ये इंडियन शो 'द कपिल शर्मा' के सेटअप, फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट से चुराया है. जैसे ही इंटरनेट पर ये बात वायरल होने लगी तो इस शो के लीड कॉमेडियन और होस्ट पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी (Tabish Hashmi)  गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने उल्टा कपिल शर्मा पर ही कॉपी करने के आरोप लगा डाले.

ये भी पढ़ें- B'day Spl: इन 6 हसीनाओं से पंगा ले चुके हैं Kapil Sharma, नशे में बदसलूकी का लगा था आरोप

ताबिश ने हाल ही में इस मामले को जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में एड्रेस किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुद पाकिस्तान के ऑरिजनल शो से कॉन्सेप्ट को चुराया है. उनका कहना है कि साल 2007 में जियो पर एक शो आता था, जिसका नाम 'चौराहा' था. इसका फॉर्मेट कपिल शर्मा ने चुराया और जब साल 2011 में कपिल का शो आया तो किसी ने भी कॉपी करने की बात नहीं कही.

 

 

ये भी पढ़ें- टीवी पर Navjot Singh Sidhu की वापसी हो गई पक्की? रिलीज हुआ नए शो का टीजर

ताबिश ने कहा कि 'भारत ने इस कॉन्सेप्ट को कॉपी कर मिलियंस में पैसा खर्च किया है इसलिए किसी ने सवाल खड़ा नहीं किया और 'हंसना मना है' को लेकर लोग ऐसी बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि दोनों का सेटअप एक जैसा है. कपिल के शो में दिल्ली शहर को दिखाया गया है और 'हंसना मना है' में लाहौर को. हमारे शो का कॉन्सेप्ट और सेट पाकिस्तानी है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kapil Sharma The Kapil Sharma Show tv news TV Latest News