'शर्म आनी चाहिए', फिर आगबबूला हुए Kapil Sharma, इस एयरलाइन पर फूटा गुस्सा, जमकर लगाई क्लास

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Nov 30, 2023, 10:42 AM IST

Kapil Sharma Vlogs

Kapil Sharma ने सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन पर जमकर गुस्सा निकाला है. उन्होंने कई पोस्ट शेयर कर उनकी क्लास लगाई है और जमकर लताड़ा है.

डीएनए हिंदी: एक्टर, कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) वैसे तो अपने हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं पर एक्टर अपने गुस्से को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. एक बार फिर एक्टर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने इंडिगो एयरलाइन (Kapil Sharma slams Indigo) पर जमकर भड़ास निकाली है. कॉमेडियन ने बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई.

कपिल शर्मा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा 'प्रिय इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. क्या? सही में? हमें बस से उड़ान भरनी थी. रात के 8 बजे हैं और 9:20 बज चुके हैं. फिर भी, कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है. क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं. इंडिगो 6ई 5149. बेशर्म.'

कपिल शर्मा ने एक और वीडियो शेयर किया और लिखा 'अब वो सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.'

कपिल यहीं नहीं रुके. तीसरे पोस्ट में उन्होंने कहा 'लोग आपकी वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है. व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है. आपको शर्म आनी चाहिए.'

हालांकि पहली बार नहीं है जब इंडिगो को लेकर किसी सेलेब ने शिकायत की है. हाल ही में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इंडिगो की आलोचना की. उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि वो और उनके साथी यात्री बिना किसी जानकारी, पानी या साफ-सुथरे टॉयलेट के डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट में फंसे रहे. विवेक ने मांग की थी कि उन्हें और उनके साथी यात्रियों को उनके टिकटों का रिफंड दिया जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kapil Sharma Kapil Sharma News indigo airlines