डीएनए हिंदी: टीवी का मोस्ट अवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. केबीसी 14 का पहला एपिसोड बीते शाम टेलिकास्ट हुआ जो काफी मायनों में खास रहा. इस बार केबीसी के इस पहले एपिसोड में ‘आजादी का महापर्व’ मनाया गया. पहले एपिसोड की शुरुआत शानदार जश्न के साथ हुई. इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कारगिल वॉर में शामिल मेजर डीपी सिंह और महिला कर्नल मितली मधुमिता ने साथ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने मिलकर 50 लाख जीत लिए. हालांकि ये 50 लाख वाला सवाल आसान नहीं था. इस सवाल पर आमिर खान ऐसा अकटे कि उन्हें लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा.
केबीसी 14 का पहला एपिसोड काफी ग्रैंड रहा. इस एपिसोड में पहले आमिर खान ने मेजर डीपी सिंह और कर्नल मितली मधुमिता के साथ गेम खेला. उन लोगों ने मिलकर काफी कठिन कठिन सवालों के जवाब दिए पर वो 50 लाख वाले सवाल पर अटक गए. जवाब ना पता होने के कारण उन्हें लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा. भारतीय राजनीति से जुड़े इस सवाल पर तीनों ही अटक गए पर क्या आप जनना चाहते हैं कि ये सवाल आखिर है क्या?
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को 80 साल की उम्र में लगता है इस बात का डर, कांपने लगते हैं हाथ-पांव
दरअसल ये सवाल था कि भारतीय राष्ट्रपतियों की इनमें से किस जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है? इस सवाल के चार ऑप्शन थे. पहला- एस राधाकृष्णन- वीवी गिरि, दूसरा - वीवी गिरी- जाहिर हुसैन, तीसरा- जाकिर हुसैन- प्रतिभा पाटिल और चौथा- राजेंद्र प्रसाद- एस राधाकृष्णन.
इसके जवाब में अटकने के बाद उन्होंने लाइफलाइन का सहारा लिया. इसका सही जवाब है चौथा ऑप्शन यानी राजेंद्र प्रसाद- एस राधाकृष्णन. लाइफलाइन लेने के बाद इस सवाल का जवाब देकर दिग्गजों ने 50 लाख की राशि जीत ली और उसे आर्मी सेंटल वेलफेयर को डेनेट कर दिया.
ये भी पढ़ें: KBC 14: कुछ ऐसी नजर आएगी Amitabh Bachchan के शो की पहली शाम, 'आजादी के गर्व का महापर्व' में नजर आएंगे ये दिग्गज
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.