KBC 14: कंटेस्टेंट की इस हरकत पर Amitabh Bachchan को आया गुस्सा? वीडियो हुआ वायरल

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 25, 2022, 10:48 PM IST

KBC 14, Amitabh Bachchan: केबीसी, अमिताभ बच्चन

KBC 14 में आज दूसरे कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला जिससे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नाराज होते दिखाई दिए.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर क्विज शो केबीसी 14 (KBC 14) आज सवालों की वजह से नहीं बल्कि कंटेस्टेंट की एक अजीबो-गरीब हरकत की वजह से सुर्खियों में आ गया. आज के एपिसोड की शुरुआत बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा से हुई जिन्होंने शानदार गेम खेलते हुए शो पर 25 लाख रुपए जीते. वहीं, इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बचे हुए कंटेस्टेंट्स के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला और इसे जीतकर हॉटसीट मिली विजय गुप्ता को जो गुजरात से आए थे. उन्होंने हॉटसीट पर जाने से पहले कुछ ऐसा कारनामा किया का अमिताभ बच्चन के चेहरे पर गुस्सा नजर आया.

दरअसल, जैसे ही विजय गुप्ता को एहसास हुआ कि वो फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीत गए हैं तो उन्होंने पहले ही अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू कर दिए थे और जैसे ही अमिताभ ने नाम उनका नाम एनाउंस किया तो उन्होंने अपनी शर्ट ही निकाल दी और बनियान पहनकर पूरे स्टेज पर घूमते नजर आए. अमिताभ बच्चन विजय की ये हरकत देखकर हैरान रह गए और शर्मिंदा होकर अपना मुंह घुमा लिया. इसके बाद बिग बी ने 'भाई साहब' पुकारते हुए विजय को शर्ट वापस पहनने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- KBC 14: क्रिकेट ग्राउंड पर फैन लेकर गए थे कौन सा जानवर? इस सवाल को सुन चौंक गए Amitabh Bachchan

विजय से पूछे गए सवाल-

सवाल- आमौर पर क्या करने से पहले कोई व्यक्ति 'से चीज' कहता है?
जवाब- तस्वीर लेने वाला

सावल- आइरिस स्कैन नामक बायोमैट्रिक आईडी लेते समय आपके शरीर के किस हिस्से का विश्लेषण किया जाता है?
जवाब- आंख

सवाल- एनएच- 01 जैसी सड़क, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ती है, उसमें एनएच का क्या अर्थ होता है?
जवाब- नेशनल हाईवे

सवाल- इन दो जगहों में क्या समानता है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- दोनों में स्टॉक एक्सचेंज मौजूद है

 भी पढ़ें- KBC 14: नेपाल बॉर्डर से जुड़े सवाल का गलत जवाब देकर आउट हुईं कंटेस्टेंट, अमिताभ भी चौंक गए

सवाल- यदि इस फल को पुर्तगाली, रूसी और कई भारतीय भाषाओं में आनानास कहा जाता है तो अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाब- पाइनएप्पल

सवाल- इस वीडियो में 1970 के दशक के किस प्रतिष्ठित गीत के प्रारंभिक अनुक्रम को श्रद्धांजलि दी जा रही है?
जवाब- माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस

सवाल- हिंदी पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन सही जवाब नहीं मिला तो वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद भी इस सवाल का गलत जवाब दे बैठे और गेम से आउट हो गए और फिर 10 हजार रुपए लेकर घर गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- कुबेर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan tv news