डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन काफी दिलचस्प मालूम होता है. इस शो पर आए दिन अतरंगी कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती है. वहीं, आज के एपिसोड की शुरुआत बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट आयुष गर्ग (Ayush Garg) के साथ हुई. आयुष ने कल 9 सवालों के सही जवाब दे दिए थे. वहीं, बीते एपिसोड की तरह आज के एपिसोड की शुरुआत में भी अमिताभ ने आयुष की गर्लफ्रेंड आरूषी का जिक्र कर दिया. उन्होंने फिर से गर्लफ्रेंड को कंपैनियन के तौर पर लाने के लिए आयुष की तारीफ की लेकिन इस बीच कुछ ऐसा कह बैठे जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.
दरअसल, बीते एपिसोड में आयुष ने बताया था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से डेटिंग एप के जरिए मिले थे. इसका जिक्र करते हुए अमिताभ ने आज कहा कि उन्होंने भी घर जाकर डेटिंग एप ट्राई किया लेकिन कुछ समझ में नहीं आया. वहीं, शादीशुदा अमिताभ को डेटिंग एप ट्राई करने की बात सुनकर सभी चौंक गए. हालांकि, अमिताभ मजह मजाक ही कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- KBC 14: क्या होता है 'अहद' शब्द का मतलब? जिसका गलत मतलब निकाल बैठीं कंटेस्टेंट
बात करें गेम की तो आयुष ने आज 10वें सवाल से गेम शुरू किया. यहां देखें केबीसी में पूछे गए सवाल-
सवाल- केशव गुहा की पुस्तक एक्सिडेंटल मैजिक में चार मुख्य किरदार किस बुक सीरीज के बहुत बड़े प्रशंसक होते हैं?
इस सवाल के साथ आयुष ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- हैरी पॉटर
यदि आप चंद्रमा पर एक हथोड़ा और एक पंख को एक साथ एक ही ऊंचाई से छोड़ते हैं तो इनमें से क्या होगा?
दोनों एक साथ सतह पर पहुंचेंगे
ये भी पढ़ें- KBC 14 Update: एक गलती की वजह से सारे पैसे गंवा बैठीं कंटेस्टेंट, मिले सिर्फ 10 हजार
सवाल- 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी, इनमें से किस निकाय के महासचिव हैं?
इस सवाल के साथ आयुष ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी सही जवाब नहीं मिला तो 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- राज्य सभा
सवाल- जब आप फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे से प्रवेश करते हैं तो इनमें से किसका मकबरा आपके सामने होगा?
जवाब- सलीम चिश्ती
सवाल- 1974 में जब भारतीय टीम ने उस देश से सैद्धांतिक रूप से मैच खेलने से इनकार किया तब किस देश ने बिना मैच खेले डेविस कप फाइनल जीत लिया था?
जवाब- साउथ अफ्रीका
इस सवाल का सही जवाब देखकर आयुष ने बड़ा रिस्क तो लिया लेकिन 75 लाख रुपए जीतने वाले इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन गए. इसके बाद आया 1 करोड़ का सवाल-
सवाल- वो कौन सा पर्वत था जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8,000 मीटर से ऊपर चोटी की चढ़ाई की थी?
इस सवाल का आयुष ने जवाब दिया- ल्होत्से लेकिन ये जवाब गलत था. अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- अन्नपूर्णा
इसके साथ ही आयुष गेम से बाहर हो गए लेकिन 75 लाख रुपए लेकर घर गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.