KBC 14 Live Update: Gautam Buddha से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट, बेकार गई Amitabh Bchchan की तारीफ

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 11, 2022, 09:53 PM IST

KBC 14: केबीसी 14

KBC 14 Live Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो की शुरुआत कल की एक रोल ओवर कंटेस्टेंट के साथ हुई. आज उनसे धनअमृत (Dhan Amrit Question) का सवाल पूछा गया जो कि 75 लाख रुपए के लिए था.

डीएनए हिंदी: KBC 14 Live Update: छोटे पर्दे के मशहूर क्विज रिएलिटी शो केबीसी 14 (KBC 14) में आए दिन दिलचस्प और टैलेंटेड कंटेस्टेंट आते हैं. आज शो की शुरुआत बीते एपिसोड की रोल ओवर कंटेस्टेंट श्रुति दागा (Shruti Daga) से हुई. कल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंटेस्टेंट श्रुति के साथ मजेदार बातचीत करते हुए मुश्किल सवाल दागे थे, लेकिन श्रुति ने सभी सवाल शानदार अंदाज में संभाल लिए थे. इसके लिए अमिताभ बच्चन भी उनकी जमकर तारीफें करते दिखाई दिए, लेकिन आज के एपिसोड में उन्होंने धन अमृत वाले 75 लाख के सवाल के साथ खेल की शुरुआत की. उनकी तीनों लाइफ लाइन कल ही खत्म हो चुकी थीं.

अमिताभ बच्चन ने श्रुति को 'निडर कंटेस्टेंट' का टाइटल दे दिया, लेकिन वो 75 लाख के सवाल का गलत जवाब देने से डर गईं और उन्होंने आज के पहले सवाल पर ही गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके साथ ही वो सिर्फ 50 लाख रुपए लेकर घर गईं. ये सवाल गौतम बुद्ध से जुड़ा हुआ था. इस सवाल को लेकर श्रुति कंफ्यूज थीं और 50 लाख रुपए गंवाने का रिस्क नहीं ले पाईं.

ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब

आज पूछा गए केबीसी 14 का सवाल-

सवाल- उत्तर प्रदेश में कौन का स्तूप गौतम बुद्ध के प्रबोधन के बाद उनके पहले उपदेश का स्मरण-स्थल माना जाता है?

इस सवाल पर श्रुति ने गेम क्विट करने का फैसला किया और इसके बाद अमिताभ ने इस सवाल सही जवाब बताया 'धामेक स्तूप'.

ये भी पढ़ें- KBC 14 Update: Amitabh Bachchan से आकर 10 रुपए मांगने लगा ये कंटेस्टेंट, महानायक के उड़े होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KBC 14 Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 14 tv news