KBC 14 Live:  Amitabh Bachchan के मुंह पर इस कंटेस्टेंट ने उनकी फिल्म को बताया 'फालतू', झेंप गए महानायक

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 06, 2022, 09:29 PM IST

KBC 14, Amitabh Bachchan: केबीसी, अमिताभ बच्चन

KBC 14 Live: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर उड़ीसा से आए कंटेस्टेंट कृष्णा दास बैठे. उन्होंने सवालों (KBC Question) के जवाब दिया.

डीएनए हिंदी: KBC 14 Live: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का नया सीजन आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. शो पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके हॉटसीट पर कई टैलेंटेड कंटेस्टेंट पहुंचते हैं जो शो पर कई मुश्किल सवालों के जवाब देने के साथ-साथ होस्ट के साथ मजेदार बातचीत भी करते दिखाई देते हैं. वहीं, आज के एपिसोड की शुरुआत उड़ीसा से आए ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ इंस्पेक्टर कृष्णा राज से हुई. कृष्ण को होस्ट ने 'हंसमुख कंटेस्टेंट' का नाम दे दिया था. उन्होंने आते ही अमिताभ को पुरी जगन्नाथ का प्रसाद दिया.

कृष्णा ने पुरी मंदिर से जुड़ी दो खास बताईं जिनमें से एक है कि 'मंदिर समुंदर के किनारे होते हुए भी मंदिर के अंदर जाते ही आपको समुंदर की आवाज नहीं सुनाई देती'. दूसरी अनोखी बात ये है कि 'इस मंदिर में रोज प्रसाद बनता है और दिन के खत्म होते-होते प्रसाद भी खत्म हो जाता है. दिलचस्प राज ये है कि ये प्रसाद ना तो कभी कम पड़ता है और ही कभी ज्यादा होता है'.

ये भी पढ़ें- KBC 14: Mirabai Chanu के बारे में उनके गुरू ने किया खुलासा, सुनकर चौंक गए Amitabh Bachchan  

वहीं, गेम के दौरान कृष्णा ने अमिताभ से अपनी पत्नी की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी पत्नी कहती हैं कि आप मुझसे प्यार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा- 'जब मैं आपकी फिल्म देखता हूं तो मेरी पत्नी कहती हैं कि आप क्या फालतू फिल्म देख रहे हैं'. ये सुनकर अमिताभ बच्चन झेंप गए और कहने लगे- 'हमें ये बात पचाने का वक्त दीजिए कि हम फालतू फिल्म बनाते हैं?' अमिताभ ने इस बात पर सिर पकड़ लिया. इस फिल्म का नाम है 'तूफान'.

KBC 14 में आज पूछे गए सवाल-

सवाल- भारत में इनमें से किस वाहन में आमतौर पर केवल तीन पहिए होते हैं?
जवाब- ऑटो रिक्शा

सवाल- इनमें से किस में अक्षर और अंक दोनों होते हैं?
जवाब- पैन नंबर

सवाल-इस खाद्य पदार्थ के नाम को आप किस यूरोपीय देश के साथ जोड़ेंगें?
इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- फ्रांस

ये भी पढ़ें- KBC 14: इस कंटेस्टेंट से हाथ मिलाकर दर्द से चीख पड़े Amitabh Bachchan, जानें क्या है मामला

सवाल- प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायिक किस सामग्री से बनी अपनी कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध हैं?
जवाब- रेत

सवाल- इनमें से कौन सी नदी दक्षिण अमेरिका में है?
जवाब- अमेज़न

सवाल- 1930 के दशक में भारत में सुधारों पर चर्चा करने के लिए इनमें से क्या अंग्रेजों द्वारा आयोजित एक श्रंखला का नाम है?
जवाब- राउंड टेबल

सवाल- ओडीशा के पर्यटन के लोगों में कौन सा खेल दिखाई देता है जिसका ओड़िशा से गहरा रिश्ता है?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इसके बाद सही जवाब दिया- फील्ड हॉकी

सवाल- हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इनमें से क्या कूटनिति में इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरित रणनीति का हिस्सा नहीं है?
जवाब- यज्ञ

सवाल- ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत 2021 में भारत ने किस देश में अशांति की स्थित से बचकर भाग रहे लोगों को सुरक्षित निकाल था?
जवाब- अफगानिस्तान

सवाल- 'द ड्रीम ऑफ' रिवॉल्यूशन कौन से राजनेता की जीवनी है जिसने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था?
जवाब- जयप्रकाश नारायण

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.