KBC 14: डाक टिकट से जुड़े 1 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ गईं कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 31, 2022, 12:01 AM IST

KBC 14 Live: केबीसी 14 लाइव

KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी 14 पर आज के एपिसोड में पहली कंटेस्टेंट केरल से आईं जिन्होंने शानदार गेम खेला और अमिताभ को खूब इंप्रेस किया.

डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है. केबीसी के आज के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलकर हुई. इस राउंड में जीत हासिल करके कंटेस्टेंट (KBC 14 Contestants) अनु एना वर्गीस आईं. अनु केरल में एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं. वहीं, केबीसी 14 (KBC 14) में आज का गेम अनु ने बेहद शनदार अंदाज में खेला और अमिताभ के साथ मजेदार बातें भी शेयर कीं. अनु ने अमिताभ को स्किन केयर से जुड़ी कई जानकारियां दीं.

अमिताभ बच्चन को जब पता चला कि अनु एक स्किन की डॉक्टर हैं तो बिग बी ने उनसे पूछ डाला कि उनकी स्किन में कुछ प्रॉब्लम तो नहीं है? इस पर डॉक्टर अनु ने कहा कि 'आपकी स्किन तो बहुत अच्छी है'. इसके बाद अमिताभ ने कहा कि 'मैं आपका नाम पता ले लेता हूं ताकि कुछ परेशानी हो तो मैं आपके पास आ जाऊंगा'.

ये भी पढ़ें- KBC 14: मैथमेटिक्स के टीचर ने Amitabh Bachchan को दिया ऐसा ज्ञान, महानायक बोले- जिंदगी भर नहीं भूलूंगा

केबीसी में आज अनु से पूछे गए सवाल (KBC 14 Questions)

सवाल- दक्षित भारत के कई हिस्सों में पारंपरिक रूप से भोजन परोसने के लिए आम तौरर पर किस पौधे के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब- केले का पत्ता

सवाल- जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए की गई यात्रा और एप्पल के एक बेव ब्राउजर के लिए क्या नाम है?
जवाब- सफारी

सवाल- आम तौर पर इनमें किस शब्द का उपयोग एक नए स्थापित व्यवसाय के लिए किया जाता है?
जवाब- स्टार्टअप

सवाल- इनमें से किस पेशे के लोग अकसर अपनी गर्दन के ईर्द-गिर्द एक सफेद पट्टी पहनते हैं?
जवाब- वकील

ये भी पढ़ें- KBC 14: दो दिनों तक गेम खेलने के बावजूद कंटेस्टेंट ने जीते सिर्फ 10 हजार, जानें कैसे हुआ ब्लंडर

सवाल- पश्चिमी देशों में ईस्टर के त्योहार इनमें से कौन की वस्तु बच्चों द्वारा खोजने के लिए छुपाई जाती है?
जवाब- चॉकलेट अंडे

सवाल- डीएनए में अक्षर ए का क्या अर्थ है?
जवाब- एसिड

सवाल- 2022 में इमैनुएल मैक्रों फिर से किस देश के राष्ट्रपति बने?
जवाब- फ्रांस

सवाल- वर्ष 2000 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा था?
जवाब- मध्यप्रदेश

सवाल- किस एशियाई देश के राष्ट्र धवज पर दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना 'अंकोरवाट' को दर्शाया गया है?
जवाब- कॉम्बोडिया

सवाल- दामोदर माओज़ो को किस भाषा में लेखन के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
इस सवाल पर अनु ने लाइफ लाइन 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- कोंकणी

सवाल- साऊदी अरब में 'साऊदी' शब्द इनमें से किससे आया है?
जवाब- शाशक परिवार का नाम

सवाल- जून 2022 में अमेरिका सरकार ने महात्मा गांधी और किस अमेरिकी के नाम पर संयुक्त रूप से 'स्कॉलरली एक्सचेंज इनीशिएटिव' शुरू करने की घोषणा की थी?
जवाब- मार्टिन लूथर किंग जूनियर

सवाल- फरवरी 1998 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तिरुवनंतपुरम में थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्च स्टेशन किसे समर्पित किया था?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र

सवाल- पृथ्वी के महासागरों में सबसे गहरे ज्ञात बिंदु का नाम, इनमें से किसके नाम पर रखा गया है?
जवाब- एक जहाज

वहीं, इस सवाल का सही जवाब देकर अनु ने 75 लाख रुपए जीत लिए.

सवाल- 26 जनवरी 1950 को भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिन्हित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में इनमें के किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?
1 करोड़ के सवाल का जवाब कंटेस्टेंट ने गलत दिया और सिर्फ 75 लाख रुपए लेकर घर गईं. वहीं, अमिताभ ने इस सवाल का सही जवाब बताया- रघुपति राघव राजा राम
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.