KBC 14: पिता की तरह कवि क्यों नहीं बने Amitabh Bachchan? नहीं जानते तो सुन लीजिए जवाब

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 31, 2022, 10:03 PM IST

KBC 14, Amitabh Bachchan: केबीसी, अमिताभ बच्चन

KBC 14: Amitabh Bachchan के शो में आज के एपिसोड की शुरुआत कानपुर से आए कंटेस्टेंट अनिल माथुर से हुई. अनिल ने अच्छा गेम खेला लेकिन एक गलत की वजह से सारे पैसे गंवा बैठे.

डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 14 आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. इस शो पर दिलचस्प कंटेस्टेंट होस्ट अमिताभ से मजेदार बातें करते दिखाई देते हैं. वहीं, केबीसी 14 (KBC 14) के आज के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हुई. वहीं, इस राउंड को पार करके कानपुर से आए अनिल माथुर कंटेस्टेंट के तौर पर आए. उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर शानदार गेम खेला और मजेदार बातें भी कीं और सभी को जमकर हंसाया भी. अनिल ने बताया कि उन्होंने मां के लिए मेंहदी लगाना सीखा तो अमिताभ ने उनकी लगाई खूबसूरत मेहंदी डिजाइन की तस्वीरें भी दिखाईं.

शो के दौरान अनिल ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या आपने हाल ही में कोई शेर लिखा लिखा है. इस पर अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर कहा कि 'मैं शेर नहीं लिखता'. उन्होंने आगे कहा- 'एक बार मेरी मां से किसी ने पूछा कि आपका बड़ा लड़का पिता की तरह शेर-ओ-शायरी क्यों नहीं करता है? इस पर मेरी मां ने जवाब दिया था कि परिवार में सिर्फ एक ही कवि काफी है'.

केबीसी में आज पूछे गए सवाल (KBC 14)

सवाल- एक क्रिकेट पिच के दोनों छोरों को मिलाकर कितनी बेल होती हैं?
जवाब- 4

ये भी पढ़ें- KBC 14: डाक टिकट से जुड़े 1 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ गईं कंटेस्टेंट, आपको पता है जवाब?

सवाल- टाइपिंक को छोटे अक्षरों से बड़े अक्षर में बदलने के लिए आपको इनमें से कौन का बटन दबाना होगा?
जवाब- कैप्स लॉक

सवाल- इनमें से किस पौधे की पत्तियों से मेहंदी का लेप बनाया जाता है?
जवाब- हिना

सवाल- इस गाने के वीडियो की शूटिंग इनमें से किस देश में हुई थी? 
इस सवाल के साथ लकी अली के गाने की एक क्लिप दिखाई गई.
जवाब- मिश्र

ये भी पढ़ें- KBC 14 Live: दो दिनों तक गेम खेलने के बावजूद कंटेस्टेंट ने जीते सिर्फ 10 हजार, जानें कैसे हुआ ब्लंडर

सवाल- यदि आप IRCTC वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो इनमें से क्या काम कर रहे हैं?
जवाब- रेट टिकट बुकिंग

सवाल- इनमें से किस हिंदू देवता को आमतौर पर शंख चक्र गदा और कमल के साथ चित्रित किया जाता है?
जवाब- भगवान विष्णु

सवाल- 2022 में उद्घाटिक कौन सा एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के साथ जिलों से होकर गुजरता है?
जवाब- बुंदेलखंड

सवाल- भारत के अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को किस वर्तमान देश में निर्वासित कर दिया गया था?
जवाब- म्यांमार

सवाल- एक प्रो कबड्डी रचना में, मैट के सबसे दूर के छोरों पर स्थित पोजीशन को क्या कहते हैं?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- कॉर्नर्स

सवाल- इनमें से कौन से भारतीय अकादमी पुरस्कार समारोह के समय अपना ऑस्कर लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे? 
इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने दो-दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन फिर भी गलत जवाब दे बैठे जिसकी वजह से 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद भी वो सिर्फ 10 हजार ही घर ले जा पाए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- सत्यजीत रे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.