डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) इस सीजन में एक नया और दिलचस्प सेग्मेंट लेकर आया है जिसमें हर शुक्रवार प्ले-अलॉन्ग में जीते हुए कंटेस्टेंट्स को बुलाया जाता है. वहीं, केबीसी 14 के आज के एपिसोड की शुरुआत कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स से हुई जिन्हें अचानक से केबीसी का बुलावा आया और वो दूसरे दिन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में पहुंच गए. वहीं, ये राउंड पार करके बतौर कंटेस्टेंट गुरुदेव बारेथ हॉटसीट पर आए. उन्होंने बताया कि वो बच्चों को मैथमेटिक्स पढ़ाते हैं. गुरुदेव ने शानदार गेम खेलते हुए अमिताभ बच्चन से दिलचस्प बातचीत भी की.
अमिताभ बच्चन ने मैथ के टीचर गुरुदेव से सब्जेक्ट मैथ को लेकर अपनी परेशानी जाहिर की तो गुरुदेव बोल पड़े कि 'मैथ तो असल में बेहद आसान और तर्क पर अधारित सब्जेक्ट है. हिस्ट्री में पढ़ी हुई बात आप भले ही भूल जाएं लेकिन मैथ को एक बार ठीक से समझ किया तो आप जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं'. गुरुदेव की बातें सुनकर अमिताभ बोल पड़े- 'मैं समझ गया कि आपके माता-पिता ने आपका नाम गुरुदेव क्यों रखा. आपने ऐसा ज्ञान दिया है जो मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा'.
ये भी पढ़ें- KBC 14 Live: सवालों के ऑप्शन में पहली बार हुआ ऐसा अजीब कारनामा, Amitabh Bachchan भी चौंके
केबीसी 14 में आज पूछे गए ये सवाल-
सवाल- चित्र में दिखाई गई सब्जी का स्वाद, इनमें से कैसा होता है?
जवाब- कड़वा
सवाल- इनमें से आमतौर पर किस आकृति का संबंध क्रिकेट में कट और ड्राइव शॉट से है?
जवाब- स्क्वायर
ये भी पढ़ें- KBC 14: नेपाल बॉर्डर से जुड़े सवाल का गलत जवाब देकर आउट हुईं कंटेस्टेंट, अमिताभ भी चौंक गए
सवाल- यह छोटी लड़की कौन है, जो बाद में भक्ति संगीत की एक दिग्गज बनी? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- मीराबाई
सवाल- इनमें से किस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने साथ काम नहीं किया?
जवाब- अंदाज अपना अपना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.