KBC 14: क्रिकेट ग्राउंड पर फैन लेकर गए थे कौन सा जानवर? इस सवाल को सुन चौंक गए Amitabh Bachchan

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 25, 2022, 10:27 PM IST

KBC 14: केबीसी 14

KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज के एपिसोड में एक ऐसा सवाल (KBC Question) पूछा जिसे सुनकर वो खुद भी हैरान रह गए.

डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Seacon 14) में यूं तो सवाल-जवाबों का सिलसिला तो चलता ही है लेकिन इसके साथ ही होस्ट कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ की दिलचस्प बातचीत भी देखने को मिल जाती हैं. वहीं, आज केबीसी 14 (KBC 14) के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा से हुई जो बीते कल से रोल ओवर कंटेस्टेंट भी थे. उन्होंने आज का गेम 10वें सवाल  से शुरू किया और इसके बाद कई सवालों का शानदार अंदाज में जावाब दिया. प्रशांत ने गेम खेलते हुए कई बार रिस्क भी लिया और अमिताभ को इंप्रेस किया.

केबीसी में आज पूछे गए सवाल-

सवाल- एक शाही परिवार के बनाया गया कौन सा निवास जो अब एक हैरिटेज होटल भी है, चित्र में दिखाई दे रहा है?
जवाब- उमेद भवन

ये भी पढ़ें- KBC 14: नेपाल बॉर्डर से जुड़े सवाल का गलत जवाब देकर आउट हुईं कंटेस्टेंट, अमिताभ भी चौंक गए

सवाल- 2022 में अपनी उपन्यास रेत समाधि के अनुवादित संस्करण के लिए इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका कौन थीं?
जवाब- गीतांजलि श्री

सवाल- समुद्र, वायु और भूमि पर साहस के सम्मान में, भारत का राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार किसके नाम पर रखा गया है?
जवाब- तेन्जिंग नॉरगे

सवाल- 1971 में इंग्लैंड में भारत के पहली टेस्ट श्रृंखला की जीत के दिन भारतीय प्रशंसक किस जानवर को मैदान पर लेकर आए थे? 
ये सवाल सुनकर अमिताभ भी हैरान रह गए और कहते दिखे- 'कहां-कहां से ढूंढ़कर लाते हैं सवाल'
वहीं, कंटेस्टेंट ने इस सवाल के साथ वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- हाथी

ये भी पढ़ें- KBC 14: सवालों के ऑप्शन में पहली बार हुआ ऐसा अजीब कारनामा, Amitabh Bachchan भी चौंके

इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिश्र के लिए कमल और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए लेकर घर गए. वहीं, इसके बाद अमिताभ ने इस सवाल का सही जवाब दिया- क्रांतियों के नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan tv news