KBC 14: मां करती हैं मजदूरी... 9 लाख रुपए का कर्जा, कंटेस्टेंट के दर्द ने Amitabh को किया इमोशनल

| Updated: Aug 17, 2022, 10:27 PM IST

KBC 14: केबीसी 14

KBC 14: शो पर होस्ट Amitabh Bachchan ने कंटेस्टेंट विमल पर मुश्किल से मुश्किल सवाल दागे. वहीं, विमल ने भी शानदार अंदाज में गेम खेला.

डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. इस शो पर आए दिन दिलचस्प कंटेस्टेंट देखने को मिल जाते हैं. वहीं, आज के शो की शुरुआत बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट विमल से हुई. विमल गुजरात हाईकोर्ट में काम करते हैं. वहीं. आज के गेम की शुरुआत विमल ने सातवें सवाल से गेम की शुरुआत की. वहीं, उन्होंने पहले कोई लाइफ लाइन नहीं ली थी लेकिन आज के गेम में उन्हें बैंक लेन-देन से जुड़े सवाल पर पहली लाइफ लाइन लेनी पड़ी.

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कई मजेदार बातें कीं और इस दौरान उन्होंने विमल की शादी के लिए प्रोफाइल भी बना डाला. इसी के साथ अमिताभ ने पहली बार ऐसा कारनामा किया जिसमें किसी कंटेस्टेंट की शादी की प्रोफाइल लाइव टीवी पर टेलीकास्ट हुई. वहीं, विमल ने बताया कि उनकी मां एक फैक्ट्री में मजदूरी करती हैं. परिवार के ऊपर 9 लाख रुपए का कर्जा है. उनके पिताजी भी किसी तरह गुजारा करते हैं. विमल ने कहा कि उनका यहां तक पहुंचना मुश्किल था सिर्फ माता-पिता की वजह से ये संभव हुआ है.

ये भी पढ़ें- KBC 14: Abu Salem को पकड़ने वाले अधिकारी बने कंटेस्टेंट, Amitabh Bachchan को सुनाया शॉकिंग किस्सा  

जानें आज केबीसी में पूछे गए सवाल-
सवाल- आपके आधार कार्ड नंबर के अंकों की संख्या और आपके मोबाइल नंबर के अंकों की संख्या का जोड़ क्या होता है?
जवाब- 26

सवाल- इनमें से कौन सी सेवा आपके बैंक खाते से सबसे तेज लेन-देन करने में आपको सक्षम बनाती है?
इस सवाल के लिए विमल ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इस सवाल का सही जवाब दिया- जवाब- IMPS

सवाल- किस टेनिस खिलाड़ी ने 2022 में अपना सातवां विंबडन टाइटल जीता है? 
जवाब- नोवाक जोकोविच

सवाल- इनमें से कौन सा उच्च न्यायालय एक राज्य की राजधानी में स्थित नहीं है?
इस सवाल के साथ विमल ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया- इलाहाबाद हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें- KBC 14: Ayush Garg ने रच डाला इतिहास, इस मुश्किल सवाल का जवाब देकर पार किया 'धन अमृत' पड़ाव

सवाल- श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन कौन से व्यक्ति जुलाई 2022 में वहां के राष्ट्रपति बने?
जवाब- रानिल विक्रमसिंघे

सवाल- 2019 में किस देश ने श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना सर्वोच नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' पुरस्कार प्रदान किया था?
जवाब- सयुंक्त अरब अमीरात

सवाल- सामान्यत: अपने प्राकृतिक वास में पेंगुइन इस जानवर के संपर्क में कभी नहीं आईगी?
इस सवाल के साथ विमल ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और जवाब दिया- ध्रुवीय भालू

सवाल- इनमें से किस भारत रत्न विजेता का जन्म और मृत्यु दोनों भारत के बाहर किसी देश में हुई थी?
इस सवाल का सही जवाब नहीं पता होने की वजह से विमल ने गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सही जवाब बताया- जेआरडी टाटा. इसके साथ ही विमल 25 लाख रुपए जीत कर घर ले गए.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.