KBC 14 Live: सवालों के ऑप्शन में पहली बार हुआ ऐसा अजीब कारनामा, Amitabh Bachchan भी चौंके

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 22, 2022, 09:37 PM IST

KBC 14: केबीसी 14

KBC 14 Live: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके पंजाब के अर्शदीप सिंह हॉटसीट पर आए और उन्होंने शानदार गेम खेलते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इंप्रेस किया. वहीं, अर्शदीप ने सवालों का जवाब देते हुए सवालों के ऑप्शन में बार-बार हो रहे एक अजीब संयोग के बारे में बताया तो अमिताभ भी हैरान रह गए.

डीएनए हिंदी: KBC 14 Live: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. शो पर आए दिन दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंचते हैं और लाखों जीतकर जाते हैं. वहीं, अमिताभ ने आज के केबीसी 14 (KBC 14) के एपिसोड की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से की है. इस राउंड को क्लियर करके पंजाब से आए कंटेस्टेंट अर्शदीप सिंह हॉटसीट पर पहुंचे. अर्शदीप सिंह ने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए शानदार अंदाज में गेम खेला और इसके अलावा कई मजेदार बातें शेयर कीं. अर्शदीप ने बताया कि वो चार सालों से कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स दे रहे हैं लेकिन कहीं सफलता नहीं मिल पाई.

सवालों का जवाब देते हुए अर्शदीप ने नोटिस किया कि लागातर चार सवालों के सही जवाब 'ऑप्शन सी' पर ही आ रहे हैं. उन्होंने अमिताभ से भी इस बारे में डिस्कस किया तो होस्ट भी बोले कि 'हां मैं भी इस बात से हैरान रह गया था. ये पहली बार हुआ है'.

KBC में आज पूछे गए सवाल-

सवाल- एक लोकप्रिय बच्चों के हिंदी गीत के अनुसार लकड़ी की काठी पर कौन सा जानवर है?
जवाब- घोड़ा

सवाल- किस पंजाबी पॉप स्टार में उड़ता पंजाब, गुड न्यूज और फिलौरी जैसी फिल्मों में काम किया है?
जवाब- दिलजीत दोसांझ

सवाल- आप इनमें से किस उपकरण को आम तौर पर इंटरनेट से कनेक्ट करने के साथ जोड़ेंगे?
जवाब- मॉडेम

ये भी पढ़ें- KBC 14: नेपाल बॉर्डर से जुड़े सवाल का गलत जवाब देकर आउट हुईं कंटेस्टेंट, अमिताभ भी चौंक गए

सवाल- इस विशिष्ट शारीरिक विशेषता वाले सील का नाम किस जानवर के ऊपर रखा गया है जिसमें ऐसी ही शारीरिक विशेषता है?
जवाब- हाथी

सवाल- मई 2022 के न्यूड साउथ वेल्स के एंथनी अल्बनीज किस देश से प्रधानमंत्री बने?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया

सवाल- जुलाई 2022 में इग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए पहली बार भारतीय टीम के कप्तान कौन बने थे?
जवाब- जसप्रीत बुमराह

सवाल- भौतिकी में आमतौर पर सी अक्षर से क्या दर्शाया जाता है जो वैक्यूम में लगभग 3 in to 10 to the power 8 मीटर/सेकेंड दर्शाता है?
जवाब- प्रकाश की गति

सवाल- आरिख खान 2022 में किस खेल के आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने वाले एक मात्र भारतीय थे?
जवाब- शीतकालीन ओलंपिक

सवाल- अमिताव घोष द्वारा लिखित 'द कलकत्ता क्रोमोजोम' किस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक के जीवन से प्रेरित है?
इस सवाल के साथ अर्शदीप ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और जवाब दिया- रोनाल्ड रॉस

ये भी पढ़ें- KBC 14: कैसे पकड़ा गया था Abu Salem? मोनिका बेदी की वजह से खुली थी पोल!

इनमें से कौन संयुक्त अरब अमीरात को बनाने वाले 7 अमीरात का हिस्सा नहीं हैं?

इस सवाल पर अर्शदीप ने इस सवाल पर गेम क्विट करने का फैसला किया और 1 लाख 60 हजार जीतकर घर गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- अबू सिम्बल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KBC 14 Amitabh Bachchan tv news Kaun Banega Crorepati 14