KBC 14 Update: Amitabh Bachchan से आकर 10 रुपए मांगने लगा ये कंटेस्टेंट, महानायक के उड़े होश

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 08, 2022, 10:47 PM IST

KBC 14, Amitabh Bachchan: केबीसी, अमिताभ बच्चन

KBC 14 में पहले कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे धुली चंद (Dhuli Chand) जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने अतरंगी अंदाज के जरिए हैरान परेशान करते दिखाई दिए. महानायक तब चौंक गए जब धुली ने अमिताभ से 10 रुपए मांग लिए.

डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मशहूर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत इस बार रविवार से ही कर दी थी. वहीं, शो के दूसरे एपिसोड से कंटेस्टेंट्स के आने की शुरूआत हुई है. केबीसी 14 (KBC 14) के पहले पहले कंटेस्टेंट बने धुली चंद. उन्होंने केबीसी के सवालों के शानदार अंदाज में जवाब दिए और 3 लाख 20 हजार रुपए जीतने के बाद ये धुली चंद अचानक अमिताभ बच्चन से 10 रुपए मांगने लगे. ये सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और पूछने लगे कि वो 10 रुपए क्यों मांग रहे हैं?

डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मशहूर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत इस बार रविवार से ही कर दी थी. वहीं, शो के दूसरे एपिसोड से कंटेस्टेंट्स के आने की शुरूआत हुई है. केबीसी 14 (KBC 14) के पहले पहले कंटेस्टेंट बने धुली चंद. उन्होंने केबीसी के सवालों के शानदार अंदाज में जवाब दिए और 3 लाख 20 हजार रुपए जीतने के बाद ये धुली चंद अचानक अमिताभ बच्चन से 10 रुपए मांगने लगे. ये सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और पूछने लगे कि वो 10 रुपए क्यों मांग रहे हैं?

दरअसल, धुली चंद ने कहा कि 'आपसे 1977 का हिसाब चुकाना है. आपके पास मेरे 10 रुपए उधार हैं'. जब फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' रिलीज हुई थी. मैं 10 रुपए लेकर पैसे लेकर देखने गया था और पूरा प्लान लेकर गया था. लाइन में लगकर मैं टिकट लेने पहुंचा था लेकिन जैसे ही मेरा नंबर आया तो पता चला मेरी जेब कट गई है. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई थी और पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दी थीं और में जमीन पर गिर पड़ा था.

धुली ने कहा- 'ये मेरा दर्द है और मैंने कसम ली थी कि ये फिल्म मैं तभी देखूंगा जब आप मेरे साथ बैठकर देखेंगे'. ये सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और उन्होंने धुली से वादा किया कि 'कभी मौका मिलेगा तो मैं आपके साथ ये फिल्म जरूर देखूंगा'.

इस कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ कई दिलचस्प बातें की और इसके साथ ही धड़ाधड़ सभी सवालों के सही जवाब दिए लेकिन घुली अटक गए और इसके बाद उन्हें 'ऑडिएंस पोल' लाइफ लाइन लेनी पड़ी. ये सवाल परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) से जुड़ा था.

KBC 14 में पूछे गए सवाल-

सवाल- देवनागरी लिपि किस तरीके से लिखी जाती है?
बाएं से दाएं

सवाल- पारंपरिक रूप से काजू इनमें से किस मिठाई की प्रमुख सामग्री है?
जवाब- काजू कतली

ये भी पढ़ें- KBC 14: 50 लाख के इस सवाल पर अटक गए Aamir Khan, क्या आप जानते हैं जवाब 

सवाल- इनमें से कौन का शब्द नदी के तट की सीढ़ियों और पहाड़ी के दर्रे दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?
जवाब- घाट

सवाल- चंद्रगुप्त मौर्य किसे गुरुदेव कहकर संबोधित कर रहे हैं? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई
जवाब- चाणक्य

सवाल- इनमें से क्या एक संसदीय सत्र का नाम नहीं है?
जवाब- दिवाली सत्र

सवाल- प्रेमचंद्र द्वारा लिखित इस उपन्यास का नाम क्या है जिस पर आधारित सत्यजीत रे ने एक फिल्म भी बनाई थी? इस सवाल के साथ एक तस्वीर भी दिखाई गई

जवाब- शतरंज के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- KBC 22 सालों से लोगों के दिलों पर कर रहा राज, 13 सीजन में मिले 23 करोड़पति

सवाल- 'रणथम्भौर की रानी' के रूप में प्रचलित मछली किस प्रजाति की एक जानवर थी?
जवाब- बाघ

सवाल- हिंज पिवट और बॉल एंड सॉकेट आपके शरीर में किस चीज के उदाहरण हैं?
जवाब- जोड़

सवाल- जुलाई 2022 में परमेश्वरन अय्यर ने किस सरकारी संगठन के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला?
इस सवाल पर धुली ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया जिसके बाद जवाब दिया- नीति आयोग

सवाल- भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमांड किस शहर में स्थित है?
जवाब- विशाखापत्तनम

सवाल- 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में पदक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली धातु के किससे निकाला गया था?
जवाब- रीसाइकल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स

सवाल- मई 2022 में दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी रूप से परीक्षण किए गए 5जी नेटवर्क पर किस संस्थान में कॉल किया था?

इस सवाल पर धुली ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इसके बाद सही जवाब दिया- IIT मद्रास

सवाल- 1887 में मुंबई के मलाबार हिल जलाशय का निर्माण किस भारतीय व्यवसाय समूह की प्रारंभिक परियोजनाओं में से एक था?
जवाब- शापूरजी पालोनजी समूह

सवाल- 1953 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?
जवाब- सूडान
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.