Manava Naik हुईं खौफनाक घटना का शिकार, ड्राइवर ने आधी रात सुनसान रास्ते पर रोकी कैब और फिर...

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Oct 17, 2022, 04:10 PM IST

Manava Naik ने कहा, 'मैं बहुत डर गई थी और जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद मांग रही थी.

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर मनवा नाईक (Manava Naik) हाल ही में एक खौफनाक घटना का शिकार हो गईं. वहीं, जब उन्होंने फैंस के साथ इस वारदात को शेयर किया तो हर कोई डर से सहम गया. मनवा नाईक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर ने ना केवल उनके साथ बदसलूकी की बल्कि उन्हें नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की. इस दौरान एक्ट्रेस जैसे तैसे ही अपनी जान बचाने में कामयाब हुईं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

दरअसल, बीते शनिवार को मनवा ने घर जाने के लिए एक कैब बुक की थी. इस कैब का एक्सपिरियंस इतना भयानक रहा जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएं. 

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने क्या वाकई शराब पीकर बनाया Video? लोग बोले-  Ayushmann Khurrana ने कैमरे से बचाई नज

मामले की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से रात करीब 8.15 बजे एक उबर कैब बुक की. अब जब मैं कैब में बैठी तो ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करने लगा. मैंने उसे इसके लिए टोका तो उसने गुस्से में आकर बीकेसी सिग्नल को भी जंप कर दिया. यह देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रास्ते में ही रोक लिया. गलती ड्राइवर की थी लेकिन फिर भी वो पुलिस से बहस कर रहा था. यह देख मैंने पुलिस से कहा कि आपने गाड़ी का फोटो तो ले ही लिया है अब आप हमें जाने दीजिए.'

एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरे मुंह से इतना सुनने के बाद वो और भड़क गया. गुस्से में मुझसे बोला- 'तू भरेगी क्या 500 रुपये, रुक तेरे को दिखाता हूं मैं.' इसके बाद तो ड्राइवर ने हद ही पार कर दी. उसने पहले गाड़ी एक सुनसान जगह रोकी और फिर तेज रफ्तार से गलत दिशा की ओर बढ़ने लगा.'

यह भी पढ़ें- मंगनी के बाद भी हर लड़की को I Love You बोलते थे Sajid Khan, खुद कहा-मेरा कैरेक्टर ढीला था

मनवा नाईक ने कहा, 'मैं बहुत डर गई थी और जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों से मदद मांग रही थी. इस बीच मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों की नजर मुझपर पड़ी और उन लोगों ने टैक्सी किनारे लगवा कर मेरी मदद की.' मनवा ने बताया कि फिलहाल वो ठीक हैं लेकिन इस हादसे से उनके मन में एक डर भी बैठ गया है. 

इधर, घटना के सामने आने के बाद  मुंबई संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने एक्ट्रेस को कैब ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है. मनवा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, 'शहर की पुलिस ने घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया है. डीसीपी जोन 8 इसपर काम कर रहा है और जल्द ही अपराधी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.