जानें कौन है जम्मू कश्मीर का वो शख्स, जो बना KBC 16 का पहला करोड़पति, जीते एक करोड़

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Sep 26, 2024, 01:15 PM IST

Kaun banega crorepati 16, Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)(केबीसी) का 16वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपना सबसे पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)(केबीसी) का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. वहीं, केबीसी को हाल ही में अपना सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. दरअसल, 22 साल के यूपीएससी एस्पिरेंट चंदर प्रकाश (Chander Prakash) ने एक करोड़ रुपये जीत लिए है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर चंदर प्रकाश की जीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन एक करोड़ की घोषणा करते हुए नजर आते हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन दर्शकों के आगे खड़े होकर 1 करोड़ चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. दर्शकों ने चंदर के लिए खुशी से तालियां बजाई. अमिताभ बच्चन ने अपनी इस अनाउंसमेंट के बाद चंदर को गले लगाया. वीडियो के कैप्शन में लिखा, '' इस सीजन के पहले करोड़पति चंद्र प्रकाश को हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें-  Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli ने लिया IIM में एडमिशन, करेंगी MBA की पढ़ाई

ये था 1 करोड़ का सवाल

एक और वीडियो में दिखाया गया कि चंदर ने ना सिर्फ एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि उन्होंने एक कार भी अपने नाम की है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा. हालांकि क्लिप में यह सवाल नहीं दिखाया गया था. वहीं, एक करोड़ के लिए चंदर से सवाल पूछा गया था कि, '' किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम है, जिसका अर्थ शांति का निवास है? इस सवाल पर ऑप्शन दिए थे, A) सोमालिया, B) ओमान, C) तंजानिया और D) ब्रुनेई. चंदर ने इसके बाद डबल डिप लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और तंजानिया का सही जवाब दिया और 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- Amitabh की ये बात सुनते ही डायरेक्टर ने जला दी थी स्क्रिप्ट, वरना Abhishek Bachchan की होती ये डेब्यू फिल्म

7 करोड़ का सवाल

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 7 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछा. सवाल था- 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता पिता से पैदा हुआ पहला बच्चा कौन था. चंदर को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उनके पास अब कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी, इसलिए उन्होंने इस गेम को छोड़ने का फैसला किया. जब उनसे इस सवाल का अनुमान लगाने के लिए कहा गया तो उन्होंने ऑप्शन में A) वर्जीनिया डेयर चुना, जो कि सही जवाब था. 

कौन हैं चंदर प्रकाश

कंटेस्टेंट चंदर की लाइफ काफी इंस्पायरिंग है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हेल्थ परेशानियों को लेकर बताया था, जिसमें उन्होंने बताया कि जन्म के समय से ही उनकी आंत में समस्या होती है. उनकी सात सर्जरी हो चुकी हैं और अभी भी उन्हें आंतों में समस्या है. डॉक्टरों ने उन्हें आठवीं सर्जरी करवाने की सलाह दी है. इसके अलावा उनकी हेल्थ परेशानी में हार्ट की बीमारी भी शामिल है. बता दें कि चंदर यूपीएससी की तैयार कर रहे हैं. 22 साल के चंदर प्रकाश जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.