डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने वाला है. इस बीच हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह हए हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आपत्तिजनक सवाल के ऑप्शन में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नाम लिया गया है. इस वीडियो में न सिर्फ अमिताभ बच्चन की आवाज को एडिट किया गया है, बल्कि स्क्रीन पर वो सवाल दिखाया गया है जो केबीसी में कभी पूछा ही नहीं गया. इस मामले में केबीसी की टीम से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
KBC का फेक वीडियो बनाकर पूछा ऐसा सवाल
दरअसल, इन दिनों केबीसी का 15वां सीजन चल रहा है. ये सीजन भी बाकी कई सीजन की तरह पॉप्युलर है लेकिन किसी ने इस शो का एक वीडियो लेकर इसे एडिट कर दिया है और सवाल के साथ खिलवाड़ कर डाला है. वायरल हो रहे फेक वीडियो में सिर्फ कंटेस्टेंट और होस्ट ही सच्चे दिखाए गए हैं बाकी सब कुछ एडिट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि हॉटसीट पर मध्यप्रदेश से आए एक कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी बैठे हैं और कुछ बातचीत के बाद अमिताभ उनसे सवाल करते हैं. ये एडिट किया हुआ सवाल है जो कुछ इस तरह है- 'इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?' इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया जाता है.
ये भी पढ़ें- KBC 15: 7 करोड़ के सवाल पर भावुक हुआ कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर रोया
क्या था असली सवाल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फेक वीडियो सामने आने के बाद वीडियो की जांच की जा रही है. इस जांच में वीडियो फर्जी निकला है और अब उसका पता लगाया जा रहा है, जिसने इस हरकत को अंजाम दिया है. भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो इस वीडियो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने खुद वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि 'ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. असली सवाल ये था कि 'इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?' और मैंने इसका जवाब पीकू देकर 50 लाख रुपए जीते थे'.
ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 15 के साथ फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं Amitabh Bachchan, इस दिन शुरू होंगे रेजिस्ट्रेशन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.