Nagin की इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, बच्चों के सामने हमास आतंकवादियों ने बहन और जीजा की कर दी हत्या

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Oct 11, 2023, 09:32 AM IST

TV actress Madhura Naik

हमास के आतंकिवादियों ने इजरायल में घुसकर कत्ले आम मचा दिया है. आतंकियों ने टीवी की एक एक्ट्रेस के जीजा और बहन को मौत के घाट उतार दिया है.

डीएनए हिंदी: हमास के इजरायल (Hamas Israel war) पर हमले को 48 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. हमास के आतंकियों (Hamas terrorists) की हरकतों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. वहीं टीवी शो 'नागिन' में नजर आईं एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) ने भी बताया है कि इजराइल में चल रहे युद्ध में उनके परिवार के कुछ सदस्यों की भी मौत हो गई है. मधुरा ने बताया कि उनकी बहन ओदाया और उनके पति को हमास के आतंकवादी ने मार डाला है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चों के सामने ही उनकी बहन और जीजा का मौत के घाट उतार दिया गया.  

नागिन जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने एक वीडियो शेयर कर अपनी बहन और जीजा के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो भी एक यहूदी हैं और इजराइल में जो कुछ हो रहा है, उससे उनका परिवार काफी दर्द से गुजर रहा है. मधुरा ने बताया कि उनकी बहन और बहनोई को 7 अक्टूबर को उनके बच्चों के सामने ही मार दिया गया था.

वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा 'मैं, मधुरा नाइक, भारतीय मूल की यहूदी हूं. अब भारत में हमारी संख्या केवल 3,000 है. 7 अक्टूबर को, हमने अपने परिवार से एक बेटी और एक बेटे को खो दिया. मेरी कजिन बहन ओदाया और उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई अपने दो बच्चों के सामने. आज मुझे और मेरे परिवार को जिस दुख और भावनाओं का सामना करना पड़ रहा है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. आज तक, इजराइल दर्द में है. उसके बच्चे, उसकी महिलाएं और उसकी सड़के हमास के गुस्से की आग की लपटों में जल रही हैं. हमास आतंकी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और कमजोरों को निशाना बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: 'बाहर फट रहे थे बम, तहखाने में जाना पड़ा', Nushrat Bharucha ने बयां किया Israel का भयावह हाल

वीडियो के अलावा मधुरा ने अपनी बहन, जीजा और उनकी दोनों बेटियों की फोटो भी शेयर की है. मधुरा ने कहा कि उन्हें फिलिस्तीन समर्थक लोगों ने एक पोस्ट को लेकर अपमानित किया गया था क्योंकि वो यहूदी हैं.

एक्ट्रेस ने आगे कहा 'कल, मैंने दुनिया को हमारा दर्द दिखाने के लिए अपनी बहन और परिवार की एक तस्वीर पोस्ट की और मैं यह देखकर हैरान रह गई कि फिलिस्तीन सपोर्ट कितना गहरा है. यहूदी होने के कारण मुझे शर्मिंदा किया गया, अपमानित किया गया और निशाना बनाया गया. आज मैं आवाज उठाना चाहता हूं मेरी भावनाएं और मेरे अनुयायियों, दोस्तों और उन लोगों को बताएं जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिन लोगों ने इतने सालों तक मेरा समर्थन किया है.'

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इजराइल में जारी युद्ध के भयानक हालात देखकर आई हैं. वो इजराइल में फंस गई थीं. जहां से भारतीय दूतावास की मदद लेकर वो भारत सुरक्षित आ गई हैं. एयरपोर्ट पर वो जैसे ही लैंड हुईं एक्ट्रेस के चेहरे पर डर आर सदमा साफ नजर आ रहा था. नुसरत ने वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने इजराइल में किन खराब हालातों का सामना किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Madhura Naik Hamas militants hamas israel war TV Actress