Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dayaben की वापसी के चर्चों के बीच हुई ये नई एंट्री, मजेदार है वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 01, 2022, 07:06 PM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा

डीएनए हिंदी: Nattu Kaka: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने नए नट्टू काका को इंट्रोड्यूस किया है.

डीएनए हिंदी: Nattu Kaka: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) की वापसी हो गई है. इस शो में फैंस इस किरदार को काफी मिस कर रहे थे. हाल ही में टीवी सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने नए नट्टू काका को इंट्रोड्यूस किया है. सीरियल में आते ही नए नट्टू काका ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. उन्होंने शो में जेठालाल (Jethalal) की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालांकि फैंस अभी भी पुराने नट्टू काका को नहीं भूल पाए हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लाखों दिल जीता.

बता दें घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) कैंसर से पीड़ित थे और बीते साल 3 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऑफिशियल ट्विटर पेज की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें असित मोदी कुमार ने एक भावनात्मक संदेश के साथ नए नट्टू काका किरण भट्ट से इंट्रोड्यूस कराया है. किरण भट्ट एक थिएटर कलाकार हैं. असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक को याद किया और कहा कि हर कोई उन्हें याद करता है लेकिन शो को चलना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स से हुई ये बड़ी गलती, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी

.

ये भी पढ़ें - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिकिनी से मिनी ड्रेस तक, खूब वायरल हुईं 'बबीता जी' ये 5 बोल्ड PHOTOS

हालांकि, सीरियल में नजर आ रहे नए नट्टू काका ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. शो के हालिया प्रोमो में उन्होंने जेठालाल के नाम के दम कर दिया है. 

असित कुमार मोदी की हालिया वीडियो को देखने बाद फैंस पुराने नट्टू काका की याद में इमोशनल होते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "घनश्याम नायक जी की याद आएगी लेकिन ये वाले नट्टू काका भी मस्त हैं. आने वाले शो के लिए काफी एक्साइटमेंट हैं." वीडियो में अपना रिएक्शन देते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, घनश्याम नायक कभी रिप्लेस नहीं किए जा सकते हैं. लेकिन हमें नए नट्टू काका को देखकर खुशी हुई कि वह वापस आ गए हैं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.