डीएनए हिंदी: पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) बीते दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) में नजर आए थे पर महज 24 घंटे के अंदर ही उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था. इससे पुनीत ही नहीं उनके फैंस भी काफी निराश थे पर शो से बाहर आने के बाद वो और भी पॉपुलर हो गए. हाल ही में पुनीत सुपरस्टार ने शो से अपने एविक्शन (Puneet Superstar eviction) के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इसे लेकर उनका रिएक्शन कैसा था.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था पर वो 24 घंटे के अंदर ही शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए थे. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एविक्शन के बारे में खुलकर बात की.
पुनीत ने इस बारे में कहा 'मैंने 2015 में सोशल मीडिया में एंट्री की थी और पिछले 8 सालों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हूं. तब से लेकर अब तक मैंने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि अब मुझ पर किसी चीज का असर नहीं होता. उस दौरान मैं पहले ही एक प्लेटफॉर्म पर 16 हजार वीडियो बना चुका था और फिर भी वायरल नहीं हुआ. जरा सोचो उस वक्त मुझे कितनी निराशा हुई होगी. इसलिए, एक दिन के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर होना मेरे लिए कोई झटका नहीं था.'
ये भी पढ़ें: Puneet Superstar को लेकर Abhishek Malhan ने किया खुलासा, बताया क्यों हुए थे पहले ही बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर
पुनीत सुपरस्टार जो लॉर्ड पुनीत के नाम से भी फेमस हैं, उन्होंने आगे कहा 'ऐसी चीजें तो मेरे साथ लाखों बारी हुई हैं. मैं सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जीवन में इतना कुछ कर चुका हूं कि यह सब मुझे परेशान या प्रभावित नहीं करता है.'
पुनीत ने संघर्षोंं को लेकर खुलकर की बात
पुनीत ने आगे बताया कि वो इस समय अपनी लाइफ के ऐसे फेज में हैं, जहां अगर उन्हें कोई झटका भी लगता है, तो इसका उन पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा 'मैंने बहुत संघर्ष किया है. रियलिटी शो को पुनित सुपरस्टार फेमस करेगा ना कि रियलिटी शो पुनित सुपरस्टार को. जिस रियलिटी शो को मशहूर होना है कृपया मुझसे संपर्क करें, अन्यथा मुझे कॉल न करें.'
ये भी पढ़ें: Puneet Superstar की लग गई लौटरी, सड़कों पर फर्राटे से दौड़ाई ये महंगी कार, लोग बोले 'Systumm है लॉर्ड का'
पुनीत सुपरस्टार ने कहा कि अगर किस्मत में है, तो उन्हें पैसा और अवसर मिलेंगे वरना कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वो कई बुरे अनुभवों से गुजरे हैं और केवल अपने भाग्य के भरोसे जिंदा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.