डीएनए हिंदी: Raju Srivastav: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके यूं दुनिया से चले जाने पर परिवार, दोस्त और फैंस को गहरा सदमा लगा था. इसी बीच राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastava daughter Antara) ने पिता के निधन के बाद पहली बार खुलकर बातचीत की साथ ही याद किया कि आखिरी बार उन्होंने अपने पिता के साथ कब बात की थी. एक इंटरव्यू में अंतरा ने याद किया कि कैसे पहले उन्हें लगा कि यह उनके चाचा को दिल का दौरा पड़ा था, न कि उनके पिता को. इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर भी बड़ी बात कही.
सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके बाद उनका परिवार काफी सदमे में था और वो इससे धीरे धीरे उभर रहे हैं. इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राजू की बेटी अंतरा ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा, "जिंदगी आपको कभी नहीं बताती है कि यह आखिरी बार होगा. वह पिछले 10 दिनों से शहर से बाहर थे. मेरे बर्थडे के एक दिन बाद उन्होंने लाफ्टर चैंपियन के लिए शूटिंग की थी. हमने मेरा बर्थडे मनाया और उन्होंने शो में जो चुटकुले सुनाए थे वह शेयर किए.'
जब लगा पिता के हार्ट अटैक की खबर है अफवाह
अंतरा ने कहा, "मुझे लगा कि मेरे चाचू (चाचा) को 10 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा पड़ा था, जब मेरी मां ने मुझे इस जानकारी के लिए फोन किया. मुझे लगा कि कोई गड़बड़ है. मेरे चाचू का नाम है काजू और वास्तव में, जब मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा, तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पापा अस्पताल में आते-जाते रहे, उनका इलाज कराते रहे- और मुझे लगा कि मेरे पिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर एक अफवाह थी.'
ये भी पढ़ें: Raju Srivastava की बेटी ने Amitabh Bachchan को कहा शुक्रिया, बताया पिता के लिए क्या थे महानायक?
Amitabh Bachchan रोज लेते थे राजू के हालचाल
राजू की बेटी ने बताया कि एक शख्स है जो हर दिन मेरे पिताजी की हेल्थ के बारे में पूछताछ करते थे जब वो अस्पताल में भर्ती थे और वो हैं अमिताभ बच्चन. अंतरा ने कहा, 'यह बहुत बड़ी बात है. मेरे पिता उन्हें अपना आदर्श मानते थे और वह मिस्टर बच्चन की वजह से बने. इन सबने हमें बहुत ताकत दी.'
ये भी पढ़ें: Raju Srivastava की पत्नी पर जब चोरों ने तान दी थी बंदूक, 12 साल की बेटी ने दिखाई ऐसी बहादुरी, मिल चुका है ये पुरस्कार
जिम को ना दें दोष- अंतरा
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंतरा ने बताया कि जब मां ने उन्हें फोन पर बताया राजू श्रीवास्तव एम्स में एडमिट हैं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. अंतरा ने कहा कि उनके पापा की डेथ के पीछे जिम जिम्मेदार नहीं है. उन्हें पहले से ही काफी हेल्थ इशू थे. ये सही है जब उनको अटैक आया तो वो जिम में थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.