डीएनए हिंदी: Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant latest video) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वो अपनी मां की मौत के बाद पति आदिल खान (Adil Khan Durrani) को लेकर काफी परेशान चल रही थीं. आए दिन वो मीडिया के सामने आकर खुलासा करती रहती हैं कि उनकी शादी खतरे में है और वो अपनी शादी को बचाना चाहती हैं. वो पैपराजी के सामने रोती हुई नजर आती हैं. अब राखी ने खुद सामने आकर कह दिया कि आदिल उनके पास वापस आ गए हैं. इसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बोलती हुई नजर आ रही हैं कि अब उनके पति आदिल उनके पास आ गए हैं. पैपराजी विरल भयानी ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें राखी को कहते हुए सुना जा सकता है कि अब दोनों के बीच सब ठीक है. राखी ने कहा कि वो दोनों मिलकर काफी काम करने वाले हैं.
राखी ने कहा 'मैं मेरे आदिल को बदनाम नहीं करूंगी. सुबह का भूला घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. वो मेरा है और मेरा ही रहेगा और कभी किसी के पास नहीं जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant-Adil Durrani: 'मैं हीरो बन गया और तुम जोकर', राखी सावंत का छलका दर्द, पति आदिल पर लगाए गंभीर आरोप
राखी सावंत के चेहरे पर खुशी देखी गई पर लोगों ने फिर से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा 'ड्रामा करती है यार और मीडिया भी फुल ऑन मजे लेती है. राखी वेल डन वैसे मां मारी है कुछ दिन तो शोक मनाती मां के लिए'. एक और यूजर ने लिखा 'जितना पेट्रोल का दाम नहीं बदलता उससे ज्यादा इसका आदिल बदल रहा है'. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा 'ये क्या नौटंकी है इसकी कभी चला जाता है फिर वापस भी आ जाता...क्या मजाक बना रखा है इसने.'
ये भी पढ़ें: 'मुझे फ्रिज में नहीं जाना है,' पति Adil Durrani पर बरसीं Rakhi Sawant, दे डाली ये वार्निंग
बीते कुछ दिनों से राखी मीडिया के सामने आकर कह रही हैं कि अब पति आदिल खान के साथ उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनकी शादी खतरे में है और उन्होंने अपने पति आदिल को सबक सिखाने की बात कही थी. राखी का कहना है कि आदिल की जिंदगी में कोई और लड़की है जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच दूरियां आई हैं. राखी ने यहां तक कह दिया कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर करो लेकिन व श्रद्धा की तरह फ्रिज में नहीं जाना चाहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.