अयोध्या में राम मंदिर पहुंची 'सीता', रामलला की भक्ति में हुईं लीन, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 23, 2023, 06:54 PM IST

Ram Mandir Ayodhya Dipika Chikhlia

रामायण में सीता का रोल निभा चुकीं Dipika Chikhlia हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर पहुंची. इस दौरान वो रामलला की भक्ति में लीन नजर आईं. उनकी कई फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर धार्मिक शो 'रामायण' (Ramayan) एक दौर में सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रह चुका है. शो से जुड़े एक्टर्स आज भी चर्चा में बने रहते हैं. रामानंद सागर की इस 'रामायण' में भगवान राम का किरदार एक्टर अरुण गोविल ने निभाया था और माता सीता (Sita) के रोल में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) नजर आई थीं. दीपिका को इसके बाद लोग काफी पहचानने लगे. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) पहुंची.

दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या में राम लला के दर्शन किए. वो अपने नए शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' की शूटिंग के लिए पहली बार अयोध्या पहुंची. दीपिका को मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया. उनकी कई फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं. अयोध्या शहर में उनकी ये पहली यात्रा थी. एक्ट्रेस राम लला के दर्शन कर उनकी भक्ती में लीन नजर आईं.

ये भी पढ़ें: Adipurush की Sita के Kiss Video पर भड़कीं Dipika Chikhlia, कृति सेनन को यूं सुनाई खरी खोटी

दीपिका ने रामलला के दर्शन करने के बाद आभार व्यक्त किया और इस अनुभव से बेहद धन्य महसूस किया. उन्होंने मंदिर के पूरा होने के बाद अयोध्या लौटने का वादा किया. 

दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके माता सीता के रूप को काफी पसंद करते हैं और आज भी उनपर जमकर प्यार लुटाते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: मिथिला से विदाई के दौरान भावुक हुईं Ramayana की 'माता सीता', Dipika Chikhlia ने रोते हुए कही यह बात

रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका के लिए फेमस दीपिका चिखलिया अपने नए शो धरतीपुत्र नंदिनी की शूटिंग के लिए शहर में थीं. उनकी यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.