डीएनए हिंदी: रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के मशहूर टीवी शो 'रामायण' (Ramayan) में 'राम' और सीता' का किरदार निभाने वाले एक्टर्स अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को भला कौन भूल सकता है? दोनों कलाकारों ने शो में अपने शानदार अभिनय से लोगों के मन में ऐसी छाप छोड़ी थी जो आज तक मिट नहीं पाई है. आलम यह है कि असल जीवन में भी लोग उन्हें श्री राम और माता सीता की तरह ही पूजते हैं. छोटे पर्दे पर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी सुपरहिट रही. वहीं, अब दोनों स्टार्स को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है जिसके बारे में जानकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अब करीब 36 साल बाद फैंस को एक बार फिर दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. मामले को लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों कलाकार एक नए शो के साथ एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Arun Govil: 'श्रीराम' को सामने पाकर फूट-फूटकर रोने लगे जगद्गुरु रामभद्राचार्य, सीने से लगाकर यूं लुटाया प्यार-Video
दीपिका ने शो के नाम को लेकर तो कोई जानकारी नहीं दी लेकिन वीडियो में वे वैनिटी में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं. साथ ही वैनिटी पर शो में उनके कैरेक्टर का नाम 'श्रद्धा' लिखा नजर आ रहा है. दीपिका ने एक सीन में अपने साथ बैठे अरुण गोविल की भी झलक दिखाई है. जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
यहां देखें वीडियो-
जैसा की आप देख सकते हैं, वीडियो के कई हिस्सों में दीपिका चिखलिया सेट की तरफ जाती हुई दिख रही हैं, उनके साथ स्पॉटबॉय छतरी पकड़े हुए दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें- Adipurush के टीजर पर आया 'राम' का रिस्पॉन्स, बोले- 'संस्कृति के साथ खिलवाड़...'
3 दशकों के बाद अब दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल नए शो पर साथ नजर आने वाले हैं. इसे लेकर वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप दोनों साथ में आ रहे हैं....वाह' तो दूसरे ने लिखा, 'इस पल का मुझे कबसे इंतजार था.' तीसरे ने लिखा, 'मैम अपने शो का नाम बता दीजिए, हम एक बार फिर आप दोनों को साथ में देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं.' कुछ इसी तरह कई और यूजर्स भी अपनी एक्साइटमेंट दिखाते नजर आए.
बता दें कि 'रामायण' आज भी दर्शकों का फेवरेट शो है. साल 1987 में दूरदर्शन पर 'रामायण' की शुरुआत हुई थी. लोग पूरे हफ्ते रविवार का इंतजार करते थे और टीवी पर इसका प्रसारण शुरू होने के साथ ही हर गली-मोहल्ला वीरान हो जाया करता था. शो के किरदारों ने फैंस के मन में अपनी एक अलग ही जगह बनाई ला थी, यही वजह है कि आज भी लोग उन्हें उसी नजर से देखते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.