डीएनए हिंदी: Ratan Raajputh: फेमस टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (TV actress Ratan Raajputh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें आखिरी बार संतोषी मां - सुनिए व्रत कथाएं में देवी उष्मा के रोल में देखा गया था. हालांकि एक्ट्रेस व्लॉग (Ratan Raajputh vlog) के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के अपडेट शेयर करती रहती हैं. रतन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही और ग्लैमर की दुनिया के लोगों के आत्महत्या करने के असली कारण का खुलासा किया.
रतन राजपूत ने हाल ही में अपने वीडियो में शोबिज के बारे में कई सच्चाइयों को उजागर किया है. बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुकी रतन ने बताया कि इंडस्ट्री के हालातों पर बात करना क्यों जरूरी है. उन्होंने यहां तक कहा कि कई बार लोग कहते हैं कि पुरुषों को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि उन्हें ऐसा अचानक कदम उठाने पर मजबूर क्यों होना पड़ता है.
रतन ने इस वीडियो में कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हाई क्लास माना जाता है और इस हाई सोसाइटी में गांव से आने वाले लोग स्टार बन जाते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि हाई सोसाइटी में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती हैं. इसी हाई क्लास सोसायटी में छोटे-छोटे लोग आए और चमक गए. लो क्लास में खुलापन होता है। वो लड़ लेंगे, भिड़ लेंगे लेकिन अपने काम पर फोकस रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Casting Couch: 'मैं अपनी बेटी के साथ भी सो जाता'...जब एक बूढ़े प्रड्यूसर ने की थी इस एक्ट्रेस से घिनौनी बातें
रतन राजपूत आगे सुसाइड केस पर बात करते हुए कहा, 'कई बार इसी हाई क्लास के चक्कर मे लोग सुसाइड कर लेते हैं और ये मामले हमेशा ही बढ़ते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं, उन्हें भी मीडिया को दिखाने के लिए पार्टी करनी है. भले ही घर के किराए तक के पैसे न हो लेकिन ये तो दिखाना ही है न कि मैं हाई क्लास से हूं. मैंने ऐसे लोगों को ऊपर से नीचे गिरकर गायब होते ही देखा है.'
उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी इन सब चीजों का बोझ खुद पर नहीं आने देतीं. उन्होंने फैंस को भी किसी चीज का लोड न लेने को कहा है.
ये भी पढ़ें: टीवी की दुनिया से दूर सिंपल जिंदगी बिता रहीं Ratan Raajputh, चूल्हे पर खाना बनाते VIDEO वायरल
देखें एक्ट्रेस का vlog:
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.