Casting Couch: डरा देगी 'पद्मावत' फेम एक्टर के साथ हुई ये घटना, घर बुलाकर डायरेक्टर बोला- प्राइवेट पार्ट...

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Nov 07, 2022, 11:31 AM IST

Saarrh KKashyap ने खुलासा किया है कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) झेलना पड़ा था.

डीएनए हिंदी: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक, इंडस्ट्री में कई एक्टर कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार होते रहते हैं. आम तौर पर ऐसी धारणा है कि फिल्मों या टीवी में काम करने के लिए बड़े से बड़े सितारों को समझौते करने पड़ते हैं. इनमें से कुछ स्टार्स इस बात को अपने अंदर दबाए रखते हैं तो वहीं कई दुनिया के सामने खुलकर अपनी बात रखते हैं. अब टीवी एक्टर सार कश्यप (Saarrh KKashyap) ने भी अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है.

सार कश्यप हुए कास्टिंग काउच का शिकार 
ई-टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में सार ने खुलासा किया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच झेलना पड़ा. अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के दौरान काम के सिलसिले में मैं कई कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिलता था. मुझे अच्छे से याद है कि एक दिन मैं ऐसे ही एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर से मिला. उस शख्स ने मुझे बताया कि इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए एक्टिंग, टैलेंट के साथ एक स्पेशल स्किल्स की भी जरूरत है. पहले तो मैं समझा नहीं लेकिन फिर बाद में उसने कहा कि मैं उसके घर उससे मिलने आऊं और वो वहां मेरी मदद करेगा.'

यह भी पढ़ें- Urfi Javed न्यूज में रहने के लिए होती हैं Nude... Sunil Pal बोले-पवित्र मुस्लिम नाम से खिलवाड़ पसंद नहीं 

एक्टर ने कहा, 'मुझे करियर बनाना था इसलिए मैं डायरेक्टर से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. वहां कुछ देर तक हमारे बीच काम की बातें हुईं. इसके बाद उस डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में काम से ज्यादा प्राइवेट अफेयर्स चलते हैं. उसने मुझसे कहा कि वो मेरा प्राइवेट पार्ट देखना चाहता है. वो देखने चाहता है कि मैं अपने प्राइवेट पार्ट्स के साथ कितना अच्छा दिखता हूं. यकीन मानिए मैं ब्लैंक हो गया था. मैंने बस कहा कि सर मैं अपने ऑडिशन पर ज्यादा ध्यान दूंगा और मना कर वहां से बाहर आ गया. मेरे लिए ये घटना सदमे की तरह थी.'

'छोटे शहर वालों का होता है शोषण'
सार कश्यप ने आगे बताया कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया था. उन्होंने कहा, 'उस समय मैं समझ गया था कि ऊंचे पद पर बैठे लोग छोटे शहर से आने वाले कलाकारों का शोषण करते हैं. मैं डिप्रेशन में था, हर किसी से मिलने से डरने लगा था.  समझ गया था कि महिलाओं के जैसे ही पुरुषों के लिए भी मुंबई कितना असुरक्षित है.' 

यह भी पढ़ें- Alia-Ranbir Baby Girl: बच्चे को गोद में उठाने की ट्रेनिंग लेते दिखे रणबीर कपूर, बोले-मुझे तो बेटी ही चाहिए  

कौन हैं Saar Kashyap?
बता दें कि सार कश्यप टीवी शो 'लौट आओ तृषा', 'बड़ी दूर से आए हैं' से लेकर 'बाल कृष्ण' में काम कर चुके हैं. इसके अलावा एक्टर को फिल्म 'पद्मावत' में भी 'वरधन' का रोल निभाते हुए देखा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.