डीएनए हिंदी: 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) के 'अहम जी' यानी एक्टर मोहम्मद नाज़िम (Mohammad Nazim) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नाज़िम पिछले एक साल से क्रिएटिव डायरेक्टर फराह कादर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. इन सबके बीच एक्टर की एक्स- गर्लफ्रेंड (Ex Girlfriend) शाइना सेठ (Shaeina Seth) ने उन पर हमला बोला है. नाज़िम ने टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिष शाइना को आठ सालों तक डेट किया था. दोनों का रिश्ता 2019 में खत्म हो गया था. शाइना ने नाज़िम पर धोखा देने के शॉकिंग आरोप लगाए हैं.
Mohammad Nazim ने गर्लफ्रेंड को दिया था धोखा?
शाइना का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि नाज़िम मूव ऑन कर चुके हैं लेकिन वो इस बात पर नाराज हैं कि उनका नाम अभी भी अभिनेता के साथ जोड़ा जाता है. शाइना ने ईटाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने टूटे हुए रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'मैंने रिश्ता खत्म किया था, नाज़िम ने नहीं. रिश्ते के दौरान कई लड़कियां मेरे पास उसकी बेवफाई का सबूत लेकर मेरे पास आई थीं लेकिन मैंने उसे हर बार माफ किया था क्योंकि उसने सुधर जाने की कसम खाई थी. मैं उससे पागलों की तरह प्यार करती थी और उसके बदलने का इंतजार करती रही'.
ये भी पढ़ें- सॉन्ग के लॉन्च पर फूटफूटकर रोने लगीं राखी सावंत, लोगों ने जमकर लगा दी क्लास
Breakup के बाद Mohammad Nazim ने किया ये कारनामा
शाइना ने कहा 'एक दिन वो वक्त आ गया जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी मानसिक स्थित पर असर पड़ रहा है और मैंने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला कर लिया. मैंने उससे बात करने का हर जरिया खत्म कर दिया. उसने मेरी मां से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मैंने उसके साथ वापस जुड़ने से इनकार कर दिया'. ज्योतिष ने कहा कि हमारे आठ साल के रिश्ते में पहले साल में चीजें ठीक थीं लेकिन उसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था.
ये भी पढ़ें- सबको हंसाने वाले Kapil Sharma को आते थे 'खुदकुशी के ख्याल', डिप्रेशन को लेकर कॉमेडियन ने खोले दिल के राज
Mohammad Nazim TV Shows
वहीं, एक्स गर्लफ्रेंड के इन आरोपों पर 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्टर मोहम्मद नाज़िम से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस पर कोई बात करने से इनकार कर दिया. बता दें कि नाज़िम 'शौर्या और सुहानी', 'तेरा मेरा साथ रहे' और 'बहू बेगम' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.