डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 16) हर बार की तरह इस बार भी अपने दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज दे रहा है. इसके साथ ही शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर भी बढ़ रहा है. ऐसे में शो के नियमों के मुताबिक, हर हफ्ते बी बी हाउस से किसी ना किसी कंटेस्टेंट का पत्ता साफ भी हो रहा है. हालांकि, बिग बॉस 16 के फैंस को इस हफ्ते बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस हफ्ते एक नहीं, बल्कि तीन-तीन कंटेस्टेंट्स शो से बाहर चुके हैं. जी हां, श्रीजिता डे (Sreejita De) और अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के बाद अब साजिद खान (Sajid Khan) ने भी फिनाले से पहले बिग बॉस को अलविदा कह दिया है.
साजिद खान की बिग बॉस 16 की जर्नी खत्म हो चुकी है. बिग बॉस के फैन पेज ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जिसमें फिल्ममेकर नम आंखों से शो को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गार्डन एरिया में एक सेटअप लगा हुआ दिखाई दे रहा है जहां बिग बॉस साजिद खान को ट्रिब्यूट देते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि साजिद खान घर के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सभी घरवाले बराबर इज्जत देते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sajid Khan को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं फराह खान, 'मंडली' को लेकर कह दी ऐसी बात
इधर, बिग बॉस की बातें सुनने के बाद साजिद खान फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्ममेकर रोते हुए कहते हैं, 'जो-जो और जिस-जिस के साथ मेरे झगड़े हुए हैं, मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगना चाहता हूं लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट मिला.'
यहां देखें वीडियो-
वीडियो में फिल्ममेकर के जाने से सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) भी फूट-फूटकर रोती नजर आईं. वहीं, 'मंडली' से एक और सदस्य की विदाई होने पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan) भी मायूस दिखे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने सरेआम Tina Datta को दी गाली, भड़के यूजर्स ने Video शेयर कर लगा दी क्लास
आपको बता दें कि अब्दू रोजिक की तरह ही साजिद खान भी कम वोट्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने वर्क कमिटमेंट्स की चलते फिनाले से पहले शो से बाहर हुए हैं. खबरें हैं कि साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है यही वजह है कि उन्होंने फिनाले तक पहुंचने से पहले ही बिग बॉस को अलविदा कह दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.