Sarabhai vs Sarabhai के स्टार सतीश शाह का लंदन में उड़ा मजाक, जानें फिर कैसे एक्टर ने करा दी बोलती बंद

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Jan 04, 2023, 05:03 PM IST

Sarabhai vs Sarabhai फेम एक्टर Satish Shah का एक ट्वीट इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपने कॉमिक किरदारों से तो लोगों का दिल जीता ही है, इसके अलावा विलेन बनकर भी लाखों की भीड़ में एक अलग नाम कमाया है. सतीश शाह ने छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक अपने शानदर अभिनय का लोहा मनवाया है. हालांकि, इस बार एक्टर किसी और वजह को लेकर चर्चा में आ गए हैं. 

क्या है पूरा मामला?
हाल ही में दिग्गज कलाकार ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसे सुनने के बाद एक तरफ जहां लोग हैरान हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ एक्टर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. सतीश शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि बीते दिनों वे लंदन में थे. इस दौरान हीथ्रो एयरपोर्ट के स्टाफ ने एक्टर का मजाक उड़ाना चाहा. 

मामले को लेकर ट्वीट करते हुए सतीश ने लिखा, 'हीथ्रो एयरपोर्ट के स्टाफ में से किसी ने मुझे देखकर कमेंट करते हुए कहा कि ये लोग फर्स्ट  क्लास टिकट एफोर्ड कैसे कर पाते हैं?' यकीनन अपने बारे में इस तरह की बात सुनने के बाद गुस्सा आना लाजमी है. हालांकि, सतीश शाह ने ऐसा कुछ नहीं किया. उल्टा इस कमेंट के बदले उन्होंने जो जवाब दिया, उसे सुनकर आपका चेहरा खिल उठेगा.

यह भी पढ़ें- Kantara फेम एक्टर Kishore Kumar G का Twitter अकाउंट हुआ सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

क्या बोले एक्टर?
सतीश शाह ने हीथ्रो एयरपोर्ट के स्टाफ को जवाब दिया, 'क्योंकि हम इंडियंस हैं.'  उनके इस जवाब को सुनने के बाद स्टाफ की बोलती बंद हो गई और वे एक्टर से नजरे चुराने लगे.

यहां देखें सतीश शाह का ट्वीट-

 

 

इधर, एक्टर का यह ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस इसे पढ़कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शानदार जवाब सर' तो दूसरे ने लिखा, 'इसलिए मैं आपका फैन हूं.' इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'सर, आपको वहां कहना चाहिए था कि दिल्ली, हैदराबाद आओ और वहां के एयरपोर्ट्स देखो. हीथ्रो की तरह नहीं हैं. उनके एयरपोर्ट से काफी बेहतर हैं. मैं हाल ही में हीथ्रो गया था. मुझे एकदम पुरानी मुंबई जैसी फीलिंग वहां आई.'

 

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सतीश शाह को आखिरी बार साल 2017 में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में देखा गया था. इससे पहले एक्टर 'मैं हूं न', 'ओम् शांति ओम्', 'रा वन' जैसी तमाम बड़ी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं.